Kadiya Gang : दूसरों की शादी से चुराते थे सामान, अपनी ही शादी में धराए कड़िया गिरोह के चोर

Kadiya Gang : मध्यप्रदेश में एक अनोख चोर पकड़ा गया है. दूसरों की शादी में चुराते वे बेशकीमती सामान चुराते थे. अपनी ही शादी में धरे गए.

By Amitabh Kumar | April 17, 2025 9:00 AM
an image

Kadiya Gang : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में अनोखा चोर पकड़ा गया है. विभिन्न राज्यों में शादियों में बेशकीमती सामानों की चोरी करने वालों को पकड़ा गया है. हिंसा के बूते गिरफ्तारी से अब तक बचते रहने वाले कुख्यात कड़िया गिरोह के चार सदस्यों को उनके ही शादी समारोह में मध्यप्रदेश पुलिस ने राजगढ़ जिले में पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि कड़िया गांव में शादी समारोह के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह गांव अपराधियों का गढ़ माना जाता है.

चारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने किए खास इंतजाम

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि शादी के सीजन में अपने पैतृक गांव लौटे वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए खास  इंतजाम किए गए थे. मिश्रा ने कहा, ‘‘17 विभिन्न पुलिस थानों के कुल 153 जवानों को कड़िया गांव और उसके आसपास तैनात किया गया था.’’ अधिकारियों ने तैनात बल के सहयोग के लिए टेंट, मोबाइल शौचालय और पानी के टैंकरों के साथ एक पूरी तरह से सुसज्जित पुलिस शिविर भी स्थापित किया था.

शादी की रस्में पूरी होने के तुरंत बाद चोर गिरफ्तार

मिश्रा ने कहा कि शिविर में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया. भीड़ में घुलने-मिलने का प्रयास करने वाले अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कुछ कर्मियों को सादे कपड़ों में भी रखा गया. उन्होंने कहा कि जन जागरूकता बढ़ाने और पहचान में सहायता के लिए पुलिस ने मंगलवार को गांव भर में बैनर लगाए, जिनमें वांटेड अपराधियों की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं. इन अपराधियों में से कुछ के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मंगलवार रात को शादी की रस्में पूरी होने के तुरंत बाद चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

चोरों के खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में कबीर सांसी (24) भी शामिल है, जिसके खिलाफ मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए ऋषि सांसी (19) के खिलाफ हरसूद, खंडवा, रीवा, नीमच और राजगढ़ (मध्यप्रदेश) के साथ-साथ झालावाड़ (राजस्थान) सहित 13 जिलों में मामले दर्ज हैं. एक अन्य आरोपी मोहनीश सांसी के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में 32 मामले दर्ज हैं, जबकि रोहन सांसी पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. अधिकारी ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version