Delhi Excise Policy : आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत को जांच एजेंसी ईडी ने तलब किया. एक्साइज पॉलिसी मामले में उनसे पूछताछ की गई. आपको बता दें कि मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी के द्वारा तलब किये जाने के बाद शनिवार को गहलोत ईडी ऑफिस पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है.
#WATCH | Delhi Minister Kailash Gahlot arrives at the office of the Enforcement Directorate after the agency issued summons to him to appear before it for questioning in money laundering case linked to Delhi excise policy pic.twitter.com/1c4IyzTADx
— ANI (@ANI) March 30, 2024
दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री हैं गहलोत
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने कैलाश गहलोत को भी समन भेजने का काम किया. आपको बता दें कि कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री हैं. मामले पर ‘आप’ नेता दिलीप कुमार पांडे ने कहा कि यदि ईडी की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया जाता तो यह (हमारे लिए) बहुत चौंकाने वाला होगा. अब, पूरा देश बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो रहा है.
Read Also : Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में AAP, 31 मार्च को विपक्ष की महारैली
#WATCH | Delhi: On ED issuing summon to Delhi Minister Kailash Gahlot, AAP leader Dilip Kumar Pandey says, "It would be very shocking (for us) if ED doesn't issue any notice. Now, the whole nation is uniting against the dictatorship of the BJP. We have called upon the entire… pic.twitter.com/mAPMfgx2RV
— ANI (@ANI) March 30, 2024
‘आप’ कर रही है बीजेपी पर हमला
गौर हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में कथित भ्रष्टाचार के मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इनकी गिरफ्तारी का विरोध आम आदमी पार्टी कर रही है और बीजेपी पर हमला कर रही है. इस बीच, आप नेता 31 मार्च को होने वाली महारैली के लिए लोगों को आमंत्रित कर रही है. पार्टी लोगों के घर पहुंच रही है. ‘आप’ ने जेल में बंद अपने नेता अरविंद केजरीवाल के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से शुक्रवार को कैंडल मार्च की अगुवाई की.
पीएमएलए के तहत बयान दर्ज होगा
कैलाश गहलोत की बात करें तो वे नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हैं. 49 साल के गहलोत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री के पद पर काबिज हैं. सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर चल रही है कि गहलोत को मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के साथ-साथ पीएमएलए के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी