Kailash Mansarovar Yatra : कैलाश मानसरोवर यात्रा से पहले आया खास वीडियो

Kailash Mansarovar Yatra : कैलाश मानसरोवर यात्रा कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की आध्यात्मिक तीर्थयात्रा है. पांच साल के अंतराल के बाद, तीर्थयात्रा जून 2025 में फिर से शुरू होगी. इससे पहले एक वीडियो सामने आया है.

By Amitabh Kumar | May 18, 2025 11:25 AM
an image

Kailash Mansarovar Yatra : भारत-चीन सीमा के नाथूला का एक वीडियो सामने आया है. इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल जून से नाथूला के रास्ते फिर से शुरू होने वाली है, जो 2017 में डोकलाम गतिरोध और कोविड-19 महामारी के कारण पांच साल से बंद था. श्रम प्रभारी सुनील कुमार ने कहा, “कैलाश मानसरोवर यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है. अगले चार से पांच दिनों में परिस्थिति के अनुसार केंद्रों के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण का काम पूरा होने की उम्मीद है. मार्ग के किनारे केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. इन केंद्रों पर कुल 50-60 लोग मौजूद रहेंगे.” देखें वीडियो.

क्या नजर आ रहा है वीडियो में

वीडियो में नजर आ रहा है कि पहाड़ों के बीच एक ग्रीन  बोर्ड लगा है. इसपर लिखा है कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आपका स्वागत…आगे वीडियो में एक लेक नजर आ रहा है जिसके आसपास कुछ निर्माण दिख रहा है. श्रम प्रभारी बता रहे हैं कि यहां दमकलकर्मी भी रहेंगे. मेडिकल की व्यवस्था भी की जा रही है. यात्रा को लेकर काम जल्दी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

यात्रा में कुल 250 यात्री शामिल होंगे

पांच साल के लंबे इंतजार के बाद साल 2025 में कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर शुरू होने जा रही है. यह यात्रा हिंदू धर्म का एक पवित्र धार्मिक सफर है, जो गलवान विवाद और कोरोना महामारी के कारण रोक दी गई थी. जून 2025 से शुरू हो रही इस यात्रा में कुल 250 यात्री शामिल होंगे, जिन्हें 50-50 लोगों के पांच समूहों में बांटा गया है. तीर्थयात्रियों में इस बार खास उत्साह देखा जा रहा है.

कैलाश मानसरोवर यात्रा हर साल 30 जून से शुरू होकर अगस्त तक चलती है. इस दौरान करीब 250 तीर्थयात्रियों को दर्शन का अवसर मिलता है. यात्रियों का चयन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है, जिसमें आवेदन और दस्तावेजों की जांच शामिल होती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version