MP Election 2023 : कांग्रेस को एक भी वोट नहीं पड़ने वाले बूथ के पार्टी पदाधिकारी को बीजेपी देगी इनाम ?
MP Election 2023 : जहां कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, हम उस बूथ प्रमुख को 51,000 रूपये का इनाम दिया जाएगा. जानें इंदौर-1 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा
By Amitabh Kumar | October 7, 2023 8:56 AM
MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गरम है. कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और वे लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो चर्चा का विषय बन रही है. इस बार उन्होंने घोषणा की है कि आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में जिस किसी मतदान केंद्र पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उनकी पार्टी अपने उस ‘बूथ प्रमुख’ को 51,000 रुपये का इनाम देगी. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उन्होंने इशारों इशारों में सीएम पद की दावेदारी पेश कर दी थी. एक कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय कहते नजर आये कि मैं खाली विधायक बनने के लिए नहीं आया हूं, पार्टी कुछ और बड़ी जवाबदारी मुझे देने का मन बना रही है.
क्या कहा कैलाश विजयवर्गीय ने
इंदौर के वार्ड नंबर 7 में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक सभा से पहले कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जहां कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, हम उस बूथ प्रमुख को 51,000 रुपये का इनाम देने का काम करेंगे. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी ने करीब दो लाख साड़ियां बांटते हुए कहा है कि इलाके के लोग उनके परिवार हैं. आगे विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता, लेकिन वार्ड के लोग अच्छे हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि इसे (कांग्रेस को) यहां एक भी वोट न मिले क्योंकि इसने इस निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है.
गौर हो कि गत बुधवार को मध्य प्रदेश में लाडली बहनाओं के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की किश्त डाली जिसका सीधा प्रसारण इंदौर की विधानसभा एक में भी किया गया. जहां विजयवर्गीय मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आपको फिर से विश्वास दिलाता हूं. बीजेपी की सरकार फिर से बनेगी. मैं खाली विधायक बनने नही आया हूं. मुझे और भी कुछ बड़ी जवाबदारी पार्टी देगी. जब बड़ी जवाबदारी बीजेपी की ओर से मुझे दी जाएगी तो बड़ा काम भी करूंगा.
कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश की इंदौर-1 विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस सीट पर नजर डालें तो यहां 3 लाख 48 हजार मतदाता हैं. इस विधानसभा में 178819 पुरुष मतदाता है जबकि 169107 महिला मतदाताओं की संख्या हैं. विधानसभा क्रमांक-01 पर अधिकांशतः बीजेपी का कब्जा नजर आता है. इस क्षेत्र की बात करें तो यहां ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. जैन समुदाय के मतदाता भी इस सीट पर हार-जीत में बड़ी भूमिका अदा करते दिखते हैं. 2013 के चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी ने सुदर्शन गुप्ता को मैदान में उतारा था. उन्हें 99558 वोट देकर मतदाताओं ने विजय दर्ज करवाया था. 2013 के चुनाव में निर्दलीय कमलेश खंडेलवाल को 54176 वोटों अंतर से सुदर्शन गुप्ता ने हराया था. वहीं कांग्रेस के दीपू यादव को 37595 मतों से ही संतोष करना पड़ा था.