Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में मौसमी हलचल तेज, दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें कल का मौसम

Kal Ka Mausam: मौसम विभाग ने कहा है कि 8 दिसंबर से जम्मू कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक हो रही है. इसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदलेगा. बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.

By Pritish Sahay | December 8, 2024 4:07 PM
an image

Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में मौसमी हलचल तेज हो गई है. यहां एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. आईएमडी का अनुमान है कि मौसमी तंत्र के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदल सकता है. उत्तर भारत के कई राज्यों में आज से ही घना कोहरा छाने लगा है. कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. वहीं राजस्थान समेत कई और इलाकों में शीतलहर चल सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक

मौसम विभाग ने कहा है कि आज (8 दिसंबर) को जम्मू कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक हो रही है. इसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है. पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे.

दिल्ली के आसमान पर छाए रहेंगे हल्के बादल

नये पश्चिमी विक्षोभ का दिल्ली में भी असर दिखेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. वहीं घना कोहरा छा सकता है. दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. 9 दिसंबर को भी सुबह घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया गया है.

हरियाणा-पंजाब सहित इन राज्यों में घना कोहरा

मौसम विभाग ने कहा है कि 9 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. कोहरे को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड-बिहार में और बढ़ेगी ठंड

बिहार और झारखंड के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को ठंड में थोड़ा इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जाहिर की है. वहीं बिहार में भी जोरदार ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी पटना समेत भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बांका, जमुई समेत कई और जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. आने वाले दिनों में बिहार में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं.

राजस्थान में शीतलहर

राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राज्य के कई शहरों में शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस हफ्ते शीतलहर जारी रहेगी. मौसम विभाग ने कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. सोमवार को भी प्रदेश में सर्दी का सितम जारी रहेगा.

10 दिसंबर को तमिलनाडु में होगी भारी बारिश

उत्तर भारत में सर्दी की सितम जारी है तो दक्षिण में बारिश का कहर है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल समेत कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की अनुमान है.

Also Read: Kal Ka Mausam: झारखंड में बदलने वाला है वेदर, आज ही जान लें, कैसा रहेगा कल का मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version