लो प्रेशर बन सकता है डिप्रेशन
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक लो प्रेशर एरिया 25 जुलाई को एक डिप्रेशन में बदल सकता है. यह उत्तरी ओडिशा और गंगा-पश्चिम बंगाल के समुद्री हिस्से पर अधिक केंद्रित रहेगा. रिपोर्ट के मुताबिक सिस्टम का मुख्य केंद्र फिलहाल बंगाल की खाड़ी ही रह सकती है. लेकिन इससे काफी आगे अंदरूनी हिस्सों में मौसम गतिविधियाँ 24 जुलाई से ही दिखाई देने लगेंगी. इसके असर से बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
किन राज्यों पर पड़ेगा तूफान का सबसे ज्यादा असर
विफा तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तर भारतीय मैदानी इलाकों में दिख सकता है. 24 जुलाई को ओडिशा, झारखंड, बंगाल के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चली. इस तूफान का असर अलग-असर राज्यों में एक ही समय नहीं दिखाई देगा. एक-एक करके राज्यों में इसका असर दिखाई देगा.
अगले 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में भयंकर बारिश
स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और उत्तर तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा असम, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.