Kal ka Mausam: देशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव और विभिन्न स्थानों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है. उत्तर भारत में गर्मी के बाद अब बारिश के आसार हैं, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में होली के दौरान बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली और एनसीआर में 13, 14 और 15 मार्च को बारिश हो सकती है, जिसमें होली के दिन हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है. इस बदलाव के कारण वायरल संक्रमण और बुखार के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है. राजधानी के अस्पतालों में मरीजों की संख्या 60% तक बढ़ गई है.
राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप
राजस्थान में इस समय गर्मी का प्रकोप जारी है। बाड़मेर और जालोर जैसे इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है. बाड़मेर में तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.7 डिग्री ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बदलाव हो सकता है. पश्चिमी यूपी में 13 मार्च से बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. 14 और 15 मार्च को भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तर भारत में बदल सकता है मौसम
देश के कई हिस्सों में बढ़ते तापमान के कारण गर्मी बढ़ रही है, और कुछ राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. उत्तर भारत में आने वाले दिनों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है, जिससे मौसम कुछ ठंडा हो सकता है.
क्यों हो रही है मार्च में बारिश और बर्फबारी?
मार्च के महीने में देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसमी तंत्र में बदलाव होने से ऐसा हो रहा है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ भूमध्य सागर से उठने वाले बाह्य-उष्णकटिबंधीय तूफान होते हैं, जो सर्दियों में पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी लाते हैं. आमतौर पर, मार्च आते-आते इनकी सक्रियता घटने लगती है, लेकिन इस साल मौसम का रुख अलग रहा है. आने वाले तीन से चार दिनों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी