Kal Ka Mausam: देश में मौसम बदल रहा है. पश्चिम-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज शाम तक यह पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. इसके कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. वहीं एक नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में ठंड में इजाफा हो सकता है. कई इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है. ऐसे में ठंड की स्थिति बढ़ सकती है.
दिल्ली में मौसम का हाल, बारिश की संभावना (Delhi Weather)
देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. कई इलाकों में घना कोहरा भी जम रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में दिल्ली में और घना कोहरा छा सकता है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह दिल्ली में बारिश हो सकती है.
राजस्थान में भी बारिश की संभावना (Rain in Rajasthan)
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले सप्ताह राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. जयपुर मौसम केंद्र के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघ गर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. 25 दिसंबर को दक्षिण पूर्वी राजस्थान जबकि 26 और 27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है.
झारखंड में बारिश की संभावना
झारखंड में भी मौसम में बदलाव हो रहा है. एक तरफ ठंड से लोगों का बुरा हाल है. तो वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में प्रदेश में बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा है कि 20 दिसंबर से मौसम में बदलाव आ सकता है. रांची मौसम केंद्र का अनुमान है कि 20 और 21 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. राज्य के दक्षिण और मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 21 दिसंबर के बाद से ठंड में फिर से बढ़ोतरी होगी और कई इलाकों में धुंध छाई रहेगी.
देश में और कहां-कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान में उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल रही है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है. वहीं कश्मीर में जबरदस्त ठंड की अवधि चिल्लई कलां से एक दिन पहले घाटी में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया. गुरुवार को श्रीनगर में इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप रहेगा.
Also Read
Kal Ka Mausam: झारखंड में छाए रहेंगे घने कोहरे, 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट
Weather Forecast: दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा शीतलहर, कोहरे का भी प्रकोप
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी