Kal Ka Mausam : मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान के कई हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है. यह बारिश एक नए मौसमी सिस्टम के कारण होगी, जो दक्षिण-पश्चिम बिहार और उत्तर प्रदेश के ऊपर बना है. यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इसके असर से 17 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में फिर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, 17 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि 18 जुलाई को कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा, अजमेर, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
सर्वाधिक बारिश रामगंजमंडी (कोटा) में
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर संभाग में अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि जोधपुर संभाग में केवल कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. बीते 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में मध्यम से बहुत तेज बारिश हुई, जिसमें सबसे ज्यादा 186 मिमी बारिश कोटा के रामगंजमंडी में दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Warning: 17,18,19,20,21,22 जुलाई को 10 राज्यों में भयंकर बारिश, हाई अलर्ट जारी
सिस्टम 17 और 18 जुलाई तक सक्रिय
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के अनुसार, राजस्थान के ऊपर बना मानसून का दबाव अब थोड़ा कमजोर होकर एक कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है, जो उत्तर-पश्चिम राजस्थान में है. यह सिस्टम हवा के घूमने वाले प्रभाव के कारण बना है और धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगा. यह उत्तर राजस्थान, पश्चिम पंजाब और पाकिस्तान की सीमा के पास कुछ समय तक रुकेगा. यह सिस्टम 17 और 18 जुलाई तक सक्रिय रहेगा. इससे आम जनजीवन प्रभावित होगा.