Kal ka mausam : रक्षा बंधन के दिन झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में अगले चार दिन होगी वर्षा

Kal ka mausam : दिल्ली में अगले चार दिन तक बारिश की संभावना है. जानें बिहार-झारखंड के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | August 18, 2024 2:42 PM
feature

Kal ka mausam : दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है. आकाश में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम और न्यनतम तापमान क्रमश: 35 और 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. हल्की बारिश का सिलसिला 24 अगस्त तक जारी रह सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

राजस्थान में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में अगले 4 दिनों तक हल्की एवं मध्यम स्तर की बारिश की संभावना नजर आ रही है. 22 अगस्त के बाद से पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग तथा दक्षिण में उदयपुर संभाग में फिर से भारी बारिश का दौर जारी हो सकता है. अगस्त के अंतिम सप्ताह में भारी बारिश का एक और दौर पूरे प्रदेश में देखने को मिल सकता है.

बिहार का मौसम

बिहार की राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में दिन का अधिकतम तापमान बढ़ने से लोग उमस भरी गर्मी महसूस कर रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को मौसम से कोई विशेष राहत नहीं मिलेगी, लेकिन सोमवार से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है. सोमवार से अगले तीन-चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश प्रदेश में कहीं-कहीं देखने को मिल सकती है.

झारखंड में बारिश के आसार

19 अगस्त को झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, रांची, गुमला, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 20 अगस्त को रांची, गुमला, खूंटी, प. सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां में कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.

Read Also : Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी जानकारी

यूपी का मौसम

यूपी में सोमवार से बारिश होनी है. बंगाल की खाड़ी में उठे निम्न दबाव की वजह से प्रदेश में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version