Kal Ka Mausam: उत्तर भारत घने कोहरे और ठंड की आगोश में आता जा रहा है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब से लेकर बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत 10 से ज्यादा राज्यों में घना कोहरा छाने लगा है. ठंड में भी इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक दो दिनों में सर्दी का पारा और गिरेगा. न्यूनतम तापमान और नीचे जाएगा. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड में और बढ़ोतरी होगी.
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड की दस्तक
दिल्ली-एनसीआर में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कई इलाकों में घन कोहरा भी जमने लगा है. मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में कोहरे के और घने होने की संभावना है. विभाग ने कहा है कि सुबह और शाम घना कोहरे जमेगा. वहीं पहाड़ों में बर्फबारी के कारण दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. एक दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी.
दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में घना कोहरा
ठंड बढ़ते ही दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में घना कोहरा जमने लगा है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी घना कोहरा जम रहा है. ठंड में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग ने गुरुवार से यूपी के मौसम में बड़े बदलाव के संकेत दिये हैं. IMD का अनुमान है कि एक दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी. कड़ाके की ठंड पड़ेगा. साथ ही मोरादाबाद, कुशीनगर, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित करीब 15 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाएगा. विभाग ने कोहरे के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
Uttar Pradesh : Observed Dense Fog Visibility at 0830 HRS IST of 27.11.2024 (in m) #fog #fogalert #weatherupdate #weatherforecast #IMDWeatherUpdate #uttarpardesh @DGCAIndia @AAI_Official @RailMinIndia@NHAI_Official @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts… pic.twitter.com/nyTa0zGOE9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 27, 2024
बिहार में अब हाड़ कंपाने वाली ठंड
बिहार में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर समेत कई जिलों में पारा गिर रहा है. घने कोहरा भी छा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बिहार में ठंड और बढ़ने के आसार हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मौसम के तेवर और तल्ख होंगे. इस बार ठंड मार्च महीने तक रह सकता है.
झारखंड में और गिरेगा न्यूनतम तापमान
मौसम की तल्खी झारखंड में दिखने लगी है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में सर्दी का पारा लगातार गिर रहा है. कई इलाकों में रात में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सिमडेगा में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. रांची मौसम केंद्र का अनुमान है कि दिसंबर महीने से तापमान में और गिरावट आ सकती है. कई जिलों में घना कोहरा भी रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम में बदलाव हिमाचल प्रदेश में भी हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव होगा. आईएमडी का अनुमान है कि शिमला समेत कुछ जिलों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ेगी. इसके अलावा कई जिलों में घना कोहरा भी जमेगा.
Also Read: Cyclone Tracker: तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान, मूसलाधार बारिश की चेतावनी, इस दिन होगी एंट्री
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी