Kal Ka Mausam: देश के कई प्रदेशों में बारिश से गंभीर हालात बन गए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार 27 जुलाई को 17 राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं यूपी में भी 28 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. ओडिशा में भी अगले 4 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
28 जुलाई को भी यूपी में बारिश (UP Weather Tomorrow)
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग केंद्र ने कल यानी 28 जुलाई को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इनमें आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, और प्रयागराज समेत आस पास के इलाके शामिल है.
उत्तरप्रदेश उप प्रभाग दैनिक मौसम पूर्वानुमान दिनाकं 27-07-2024 pic.twitter.com/Du9p5Wvq8E
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) July 27, 2024
Also Read: Weather Today UP: 27-28 जुलाई यूपी के इन 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल
ओडिशा में अगले 4 दिन भारी बारिश (Odisha Weather)
बंगाल की खाड़ी में एक महीने में तीसरी बार निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 4 दिनों तक ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने शनिवार को बताया कि ओडिशा के कटक, ढेंकनाल, अंगुल, क्योंझर, संबलपुर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, देवगढ़, बारगढ़, बालासोर, मयूरभंज, सुंदरगढ़, जाजपुर, झारसुगुड़ा, पुरी, खोरधा, नयागढ़ बौध, सोनपुर, बोलांगीर, नुआपाड़ा, नबरंगपुर और मलकानगिरी जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
इन राज्यों में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान और कर्नाटक में बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना
दिल्ली स्थित भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा, चंडीगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी