Kaliganj Bypoll Result 2025 : कालीगंज विधानसभा सीट से TMC की बड़ी जीत, बीजेपी उम्मीदवार को 50049 वोट से हराया
Kaliganj Bypoll Result 2025 : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. TMC उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बीजेपी के उम्मीदवार को 50049 वोट के अंतर से हराया. तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद के अचानक निधन के कारण यह सीट खाली हो गई थी.
By Amitabh Kumar | June 23, 2025 2:30 PM
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बीजेपी के उम्मीदवार आशीष घोष को 50049 वोट के अंतर से हराया. टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद को कुल 102759 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर बीजेपी उम्मीदवार आशीष घोष को केवल 52710 वोट ही मिले. कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दिन शेख तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल 28348 वोट मिले हैं.
STORY | Bengal: Counting underway for Kaliganj bypoll
कालीगंज विधानसभा सीट पर किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?
फरवरी में टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के विधायक नसीरुद्दीन अहमद के अचानक निधन के कारण उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. उनकी 38 साल की बेटी अलीफा अहमद को तृणमूल कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आशीष घोष को अपना उम्मीदवार बनाया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थन से चुनाव मैदान में थे.
69.85 प्रतिशत मतदान हुआ था कालीगंज में
कालीगंज में उपचुनाव 19 जून को हुआ था और शाम पांच बजे तक दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार 69.85 प्रतिशत मतदान हुआ था. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर, मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा था.