मौके पर पहुंची पुलिस, दमकल विभाग और बीएसएनएल के अन्य कर्मचारियों ने उसे शांत करने की काफी कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा. पुलिस ने उसे अधिकारियों से बातचीत करने और शांत रहने की सलाह दी, लेकिन वह टावर से उतरने को तैयार नहीं था. उसके बाद, तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतार लिया गया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना से पहले रात में उस व्यक्ति के साले ने उसकी पिटाई की थी, जिससे वह बेहद आहत था. गुस्से में वह अपने दफ्तर गया और ट्रांसफर की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद, उसने शराब पी और फिर टावर पर चढ़कर विरोध जताना शुरू किया. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बड़ी मुश्किल से माना टावर पर चढ़ा व्यक्ति
बीएसएनएल कर्मचारियों को समझाने में पुलिस और दमकल विभाग जुटें रहे. बाद में जब वो व्यक्ति टावर से नीचे उतरा तो सभी ने राहत की सांस ली. उसके बाद पुलिस तुरंत उसको लेकर थाने गई. ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें.. Viral Video: फट जाएगा कलेजा! कांपने लगेगा शरीर, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें.. Viral Video : नदिया के पीछे जैसे नैया डोले, भोजपुरी गाने पर आंटी का साड़ी पहनकर गजब का डांस