Kamal Haasan: सुपर स्टार कमल हासन बने राज्यसभा सदस्य
Kamal Haasan: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन ने शुक्रवार सुबह दिल्ली में राज्य सभा सांसद के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया है. अभिनेता से नेता बने कमल हासन अब अपने भारतीय नागरिक होने के कर्तव्यों को पूरा करने के उद्देश्य से राज्य सभा सांसद की जिम्मेदारी निभाएंगे.
By Anjali Pandey | July 25, 2025 1:20 PM
Kamal Haasan: तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (MNM) चीफ कमल हासन ने दिल्ली में शुक्रवार को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया है. उन्होंने अपना शपथ तमिल भाषा में लिया है. वर्ष 2017 में अपनी राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) की स्थापना करने के बाद कमल हासन के लिए राजनीतिक क्षेत्र में यह एक बड़ी उपलब्धि है. कमल हासन को राज्य सभा में मिली सदस्यता के पीछे का श्रेय DMK को भी जाता है, जिससे अब वह आधिकारिक तौर पर जुड़ चुके हैं.
#WATCH | Makkal Needhi Maiam chief and actor Kamal Haasan takes oath as a Member of the Rajya Sabha, in Tamil.
कमल हासन ने राजनीति में कदम 2017 में रखा. उन्होंने अपनी पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) की स्थापना की थी. स्थापना के दो साल बाद MNM ने पहली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में कदम रखा, जिसमें उन्होंने केवल 4 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. 2021 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण सीट से खड़े हुए. इस चुनाव में बीजेपी के वनाथी श्रीनिवासन से उन्हें मामूली वोट के अंतर से हरा दिया था. इसके बाद 2024 में, उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ने की बजाय DMK का समर्थन किया, जिसके बदले कमल हासन को राज्य सभा की सदस्यता प्राप्त हुई. अब 2026 की तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कमल हासन DMK के साथ गठबंधन कर सकते हैं.
नई मूवी के रिलीज के बाद विवादों में चल रहे थे कमल हासन
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता कमल हासन अपनी नई मूवी ‘ठग लाइफ’ के रिलीज के बाद विवादों से घिर गए थे. मूवी के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कमल हासन ने कन्नड़ भाषा के ऊपर टिप्पणी कर यह कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल भाषा से हुआ है. कमल हासन के इस बयान से कर्नाटक के कई बड़े नेता और मुख्यमंत्री भड़क गए थे. इसकी वजह से कर्नाटक में ‘ठग लाइफ’ रिलीज होने पर रोक लगाई गई थी. इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक भी ले जाया गया. इसके बावजूद यह मूवी कर्नाटक में रिलीज नहीं हो पाई.