मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग चुका है. मामले पर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने कहा है, वह मध्य प्रदेश में पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रवेश करने पर उसमें शामिल होंगे. अब मीडिया और बीजेपी के लिए कोई ‘मसाला’ नहीं बचा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को कांग्रेस नेताओं की एक बैठक हुई जिसको कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं ने ‘वर्चुअली’ ज्वाइन किया. इस बैठक में राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा को लेकर चर्चा हुई.
लोकसभा चुनाव: क्या नहीं खुलेंगे कमलनाथ के लिए बीजेपी के दरवाजे? जानें ऐसा क्यों
संबंधित खबर
और खबरें