Kangana Ranaut Video : कंगना रनौत की फिसली जुबान, तो तेजस्वी यादव ने कसा तंज-ये मोहतरमा कौन है?
Kangana Ranaut Video : एक्ट्रेस और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है.
By Amitabh Kumar | May 5, 2024 9:04 AM
Kangana Ranaut Video : हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि वह अपने संबोधन में गलती से तेजस्वी यादव की जगह तेजस्वी सूर्या का नाम ले रहीं हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कंगना पर तंज कसते हुए लिखा-ये मोहतरमा कौन है?
क्या है मामला
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि विरोधी दलों के नेताओं पर हमला करते हुए बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत कह रहीं हैं- इन शहजादों को खुद नहीं पता कि ये कहां आ रहे हैं या कहां जा रहे हैं. ये इस तरह के शहजादों की पार्टी है. चाहे राहुल गांधी हों या कोई और…इस बीच कंगना की जुबान फिसली और उन्होंने तेजस्वी यादव की जगह तेजस्वी सूर्या का नाम ले लिया और कहा कि वे गुंडागर्दी करते हैं और मछली उछाल-उछालकर खाते हैं.
बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के वीडियो को शेयर करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी. इसमें उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ये मोहतरमा कौन है? हालांकि तेजस्वी यादव के इस पोस्ट पर लोग प्रतिक्रिया देते हुए उनकी गलती का भी वीडियो शेयर कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जिक्र कंगना रनौत करना चाहतीं थीं, जो कथित तौर पर नवरात्रि की पूर्व संध्या पर मछली खाते नजर आए थे जिसके बाद बीजेपी हमलावर नजर आई थी. तेजस्वी यादव द्वारा 9 अप्रैल को पोस्ट किए गए वीडियो में, उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए ‘व्यस्त’ प्रचार के बाद तली हुई मछली खाते हुए देखा गया था.