क्या मेवाणी कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार पहुंच पाएंगे विधानसभा?
बताते चलें कि गुजरात के प्रमुख दलित चेहरों में से एक जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस ने वडगाम सीट से प्रत्याशी बनाया है. इसी के साथ, वडगाम विधानसभा सीट को गुजरात के हॉट सीटों में से एक माना जा रहा है. 2017 में जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के समर्थन से जीते थे और उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था. वहीं, 2022 के चुनाव में जिग्नेश मेवाणी अब कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. मेवाणी की घेराबंदी के लिए बीजेपी ने पूर्व कांग्रेसी नेता और विधायक मनीलाल वाघेला को मैदान में उतारा है. जबकि, आम आदमी पार्टी ने यहां से दलपत भाटिया मैदान में उतारा हैं. इधर, AIMIM की तरफ से प्रदीप परमार के चुनावी रण में उतरने की उम्मीद है. ऐसे में इस सीट पर चतुष्कोणीय लड़ाई के आसार बन रहे हैं. इसी के मद्देनजर, सियायी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार विधानसभा में पहुंच पाएंगे?
मेवाणी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे कन्हैया
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर से जिग्नेश मेवाणी की जीत को कंफर्म करने के लिए कांग्रेस ने अलग रणनीति अपनाई है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने मंगलवार को वडगाम सीट के लिए चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. इसी के साथ कांग्रेस ने जिग्नेश मेवाणी के चुनाव प्रचार के लिए कन्हैया कुमार को वडगाम भेजा है. बता दें कि कन्हैया कुमार महाराष्ट्र से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का हिस्सा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने 13 नवंबर को ही अपनी छठी लिस्ट में वडगाम की अनुसूचित जाति आरक्षित सीट से नामांकित कर दी थी.
Also Read: गुजरात चुनाव 2022: हार्दिक पटेल ने विरमगाम सीट पर जारी किया अलग घोषणापत्र, जानिए BJP नेता ने क्या कहा