Karnataka : बिहार के युवक ने बच्ची से दरिंदगी की कोशिश में गला दबाया, आरोपी एनकाउंटर में ढेर
Karnataka Assault Case: कर्नाटक में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिसवालों द्वारा एनकाउंटर कर ढेर कर दिया गया है. जब पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ा, तब उसने उन पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने उस पर गोली चला दी और वह वहीं ढेर हो गया.
By Neha Kumari | April 14, 2025 9:03 AM
Karnataka Assault Case:कर्नाटक के हुबली इलाके में एक पांच वर्षीय छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश के बाद हत्या करने के मामले में आरोपी रक्षित क्रांति का एनकाउंटर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर शेड में ले जाकर उसे दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब बच्ची ने अपने बचाव के लिए चिल्लाना शुरू किया, तब उसकी आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंचे. लेकिन तब तक आरोपी ने बच्ची का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. इसके बाद 13 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसका एनकाउंटर कर दिया.
अपराधी ने अपने अपराध को स्वीकार किया
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रक्षित क्रांति की उम्र 35 वर्ष थी. वह पटना का निवासी था. वह कर्नाटक में 3-4 महीने पहले काम की तलाश में आया था. आरोपी यहां कंस्ट्रक्शन साइट और होटलों में काम किया करता था. जब पुलिस ने उसे पकड़ा और उससे पूछताछ की, तब उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी को किया ढेर
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई, तब वह भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन जब उसने देखा कि उसे चारों तरफ से घेर लिया गया है, तब आरोपी ने पुलिस वालों पर हमला करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो राउंड गोलियां आरोपी पर चला दीं. जिनमें से एक गोली आरोपी के पैर में लगी. वहीं दूसरी गोली पीठ पर लगी और आरोपी वहीं ढेर हो गया. इस पूरे ऑपरेशन में एक पुलिस उप-निरीक्षक और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें किम्स नाम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कैसे पता लगाया गया आरोपी का?
आरोपी की पहचान हुबली इलाके के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से की गई. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, तभी आरोपी आता है और उसे उठाकर ले जाता है.