Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी संसदीय बोर्ड की आज अहम बैठक होने वाली है. कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कतील और पार्टी के अन्य नेता जेपी नड्डा के आवास पहुंचे है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी बोम्मई ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में आज एक अहम बैठक होनी है. इस बैठक के दौरान 224 सीटों पर चर्चा की जाएगी और कल संसदीय बोर्ड की बैठक होगी.
जानिए कब जारी होगी पहली सूची
बताया जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव के लिए 10 अप्रैल को बीजेपी की ओर से पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी किया जाएगा. इससे पहले, शुक्रवार देर रात दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई बैठक में कर्नाटक में टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बीएस येदुरप्पा समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. करीब तीन घंटे तक चली इस मीटिंग में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा तो हुई, लेकिन लिस्ट फाइनल करने के लिए आज एक और बैठक करने का फैसला हुआ.
बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा में देरी पर कांग्रेस ने ली चुटकी
वहीं, बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा में देरी पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए इसकी अलग ही कहानी बताई है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी मतलब भगदड़ पार्टी है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपनी सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते. उनके मंत्री भी अपनी सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते. सब अपनी-अपनी सीट छोड़ कर भाग रहे हैं. बीजेपी में भगदड़ मच गई है.
कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को वोटिंग है और 13 मई को नतीजों का एलान होगा. अदाणी विवाद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद ये पहला चुनाव है, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. कांग्रेस अब तक 166 उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है, लेकिन बीजेपी की लिस्ट का अब भी इंतजार हो रहा है.