Karnataka Bandh: कर्नाटक में 22 मार्च को विभिन्न कन्नड़ संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किया गया है, जिससे पैरेंट्स, स्टूडेंट्स और टीचर्स में चिंता का माहौल है. बंद के चलते स्कूल खुलेंगे या नहीं, इसे लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. बंद का मुख्य कारण ‘ग्रेटर बेंगलुरु गवर्नेंस बिल’ के खिलाफ विरोध और बेलगावी में हुई एक घटना है. बेलगावी में कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NWKRTC) के एक बस कंडक्टर पर सिर्फ इस वजह से हमला किया गया क्योंकि उसने मराठी भाषा में बात नहीं की थी.
एग्जाम को लेकर असमंजस में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स
बंद के कारण सबसे ज्यादा चिंता स्कूलों और एग्जाम को लेकर हो रही है. इस समय कर्नाटक में सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) की परीक्षाएं चल रही हैं, जो 21 मार्च, शुक्रवार से शुरू हो रही हैं. हालांकि, बंद वाले दिन यानी 22 मार्च को कोई SSLC एग्जाम निर्धारित नहीं है, लेकिन कुछ स्कूलों में छोटी कक्षाओं के इंटरनल एग्जाम हैं, जिनके शेड्यूल पर बंद का असर पड़ सकता है.
‘एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ प्राइवेट अनएडेड स्कूल्स इन कर्नाटक’ ने पहले ही साफ कर दिया है कि बंद के बावजूद परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी. संगठन का कहना है कि एग्जाम को टालने से बच्चों का शेड्यूल बिगड़ सकता है, जिससे वे मानसिक रूप से प्रभावित हो सकते हैं.
नैतिक समर्थन देंगे लेकिन एग्जाम रद्द नहीं होंगे
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट की ओर से डी शशि कुमार ने बताया कि वे इस बंद का नैतिक समर्थन तो कर रहे हैं, लेकिन एग्जाम को रद्द या आगे बढ़ाने का फैसला नहीं लेंगे. उनका मानना है कि परीक्षाओं को स्थगित करना छात्रों और पैरेंट्स के लिए परेशानी का कारण बन सकता है, इसलिए परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी.
ट्रांसपोर्ट सेवा पर असर, स्कूल पहुंचना होगा मुश्किल
बंद के कारण ट्रांसपोर्ट सेवाओं पर भारी असर पड़ने की संभावना है. ओला-उबर ड्राइवर्स एंड ओनर्स एसोसिएशन ने बंद को समर्थन देने की घोषणा की है, जिसका मतलब है कि उस दिन कैब सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी. इसके अलावा, बेंगलुरु के करीब 2 लाख ऑटो रिक्शा भी सड़कों पर नहीं उतरेंगे. इससे उन छात्रों को सबसे अधिक दिक्कत हो सकती है जो स्कूल आने-जाने के लिए ऑटो या कैब पर निर्भर हैं.
कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (KSRTC) की ओर से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि बस सेवाएं चलेंगी या नहीं. अगर बस सेवाएं भी प्रभावित होती हैं, तो छात्रों के लिए स्कूल पहुंचना और भी मुश्किल हो सकता है.
ऑनलाइन क्लासेस का विकल्प भी हो सकता है
कई स्कूल फिलहाल ‘देखो और इंतजार करो’ की रणनीति अपना रहे हैं. कुछ स्कूलों ने संभावना जताई है कि अगर बंद की स्थिति बिगड़ती है तो वे ऑनलाइन क्लासेस का विकल्प अपना सकते हैं या इंटरनल असेसमेंट की तारीख में बदलाव कर सकते हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी और वे सुरक्षित रहेंगे.
अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है
बंद को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. हालांकि, पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपने-अपने स्कूलों से संपर्क बनाए रखें और किसी भी अपडेट के लिए सतर्क रहें. बंद के दौरान ट्रांसपोर्ट सेवाओं की कमी और सुरक्षा को लेकर भी सभी को सतर्क रहना चाहिए. कुल मिलाकर, 22 मार्च को होने वाले इस बंद से कर्नाटक के स्कूलों, परीक्षाओं और परिवहन व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ने की आशंका है. सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बंद के दिन हालात कैसे बनते हैं.
इसे भी पढ़ें: वजन घटाने और मोटापा कम करने की दवा भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत?
इसे भी पढ़ें: IPL इतिहास के 5 बड़े रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना…
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी