प्यार में पागल बाप का खूनी खेल, खून से लिखा प्रेम-पत्र, दो बच्चों की हत्या के बाद की खुदकुशी
Karnataka case: कर्नाटक के एक व्यक्ति ने अपने दोनों बच्चों को बेरहमी से मारकर खुद आत्महत्या कर ली. मरने से पहले व्यक्ति ने दीवार पर खून से अपनी पत्नी के लिए एक संदेश भी लिखा, जिसमें उसने कहा, “मैं तुमसे प्यार करता हूं, ‘हेमा’. पुलिस अभी इस मामले की जांच में लगी हुई है.
By Neha Kumari | April 11, 2025 11:14 AM
Karnataka case: कर्नाटक के दावणगेरे से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां उदय नाम के एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही हाथों से अपने बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद व्यक्ति ने एक 7 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और खुद भी आत्महत्या कर ली. यह घटना 10 अप्रैल को शाम के समय हुई. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. जानकारी के अनुसार, व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत के गम में यह कदम उठाया था. आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने खून से दीवार पर अपनी पत्नी का नाम भी लिखा.
उदय के दो बच्चे थे. एक चार वर्ष की बेटी, जिसका नाम सिंधुश्री था. वहीं दूसरा श्रीजय नाम का बेटा था, जिसकी उम्र मात्र 3 वर्ष थी. उदय ने अपने दोनों बच्चों को निर्दयता से मारने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक, उनकी पत्नी की कुछ समय पहले ही किसी बीमारी के कारण मौत हुई थी. पत्नी के जाने के बाद से ही उन्हें डिप्रेशन की समस्या हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को इस घटना को अंजाम दिया.
व्यक्ति ने दीवार पर खून से क्या लिखा?
आत्महत्या से पहले उदय ने दीवार पर खून से लिखा, “मैं तुमसे प्यार करता हूं, हेमा.” उदय और हेमा का प्रेम विवाह हुआ था. साल के कुछ सालों बाद ही हुए थे. लेकिन दुर्भाग्य से वर्ष 2024 में हार्ट अटैक के कारण हेमा की मौत हो गई. इसके बाद से ही उदय की मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, उनके जाने के बाद उनके बच्चों का क्या होगा, वे कैसे जीएंगे, यह सोचकर शायद उन्होंने अपने बच्चों की भी जान ले ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.