Karnataka: मल्लिकार्जुन खरगे के ‘विषैले सांप’ के बाद बेटे प्रियांक ने पीएम मोदी को बताया ‘नालायक’, शिकायत दर्ज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और विधायक प्रियांक खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नालायक बता दिया. कर्नाटक चुनाव को लेकर गुलबर्गा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियांक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, अगर घर का बेटा नालायक हो तो घर कैसे चलेगा.

By ArbindKumar Mishra | May 1, 2023 6:57 PM
feature

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और विषैला सांप कह दिया था. अब उनके बेटे प्रियांक खरगे ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी है.

मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक ने पीएम मोदी को बताया नालायक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और विधायक प्रियांक खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नालायक बता दिया. कर्नाटक चुनाव को लेकर गुलबर्गा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियांक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, अगर घर का बेटा नालायक हो तो घर कैसे चलेगा. उन्होंने कहा, पीएम मोदी गुलबर्गा आये और बंजारा समुदाय से कहा कि वो चिंता न करें, क्योंकि दिल्ली में उनका बेटा बैठा है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, पीएम खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताते हैं और बंजारा समुदाय के लिए ही आरक्षण की समस्या खड़ी कर दी.

नालायक वाले बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी

कर्नाटक बीजेपी ने कांग्रेस विधायक प्रियांक खरगे के उस बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को नालायक बताया था.

Also Read: कर्नाटक चुनाव: साल में 3 रसोई गैस फ्री, जानें भाजपा के घोषणा पत्र में क्या है खास

जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कांग्रेस के प्रियांक खरगे की पीएम मोदी पर की गयी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है. उन्होंने कहा, कांग्रेस कर्नाटक में पहले ही चुनाव हार चुकी है. कर्नाटक के मतदाता ऐसी चीजों को मंजूरी नहीं देते हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे ने बेटे के बयान पर सफाई दी

पीएम मोदी पर प्रियांक खरगे के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सफाई देते हुए कहा, प्रियांक ने ऐसा बयान कभी नहीं दिया. उसके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. गौरतलब है कि कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को विषैला सांप कहा था. जिसके जवाब में बीजेपी नेता ने सोनिया गांधी को विषकन्या कह दिया था. वहीं खरगे के विषैला सांप वाले बयान पर कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें 91 बार गाली दी. और जब-जब कांग्रेसी नेताओं ने गाली दी, तो जनता ने उन्हें सजा दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version