200 रुपये में मिलेगा सिनेमा का टिकट, इस राज्य सरकार ने रख दिया प्रस्ताव

karnataka Cinema Ticket: कर्नाटक सरकार ने सिनेमा टिकट की अधिकतम कीमत ₹200 निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा है.ताकि सिनेमा को आम जनता के लिए अधिक सुलभ और किफायती बनाया जा सके.यह सीमा मल्टीप्लेक्स, सिंगल स्क्रीन और सभी भाषाओं की फिल्मों पर लागू होगी.

By Ayush Raj Dwivedi | July 16, 2025 11:14 AM
an image

karnataka Cinema Ticket: कर्नाटक सरकार ने राज्य में सिनेमा टिकट की अधिकतम कीमत ₹200 निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा है. यह कदम आम जनता के लिए सिनेमा को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है. इस प्रस्ताव के अनुसार, ₹200 की यह अधिकतम कीमत मल्टीप्लेक्स, सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और सभी भाषाओं की फिल्मों पर लागू होगी, जिसमें मनोरंजन कर भी शामिल होगा.

यह फैसला क्यों लिया जा रहा है?

टिकट की कीमतें, खासतौर पर शहरी मल्टीप्लेक्स में, आम नागरिक की पहुंच से बाहर होती जा रही थीं.मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 2025-26 के बजट भाषण में ₹200 की सीमा तय करने की बात कही थी.सरकार का उद्देश्य है कि सभी सामाजिक वर्गों को समान रूप से सिनेमा का आनंद लेने का अवसर मिले.

कन्नड़ सिनेमा को भी मिलेगा बढ़ावा

सरकार ने बेंगलुरु के नंदिनी लेआउट में पीपीपी मॉडल के तहत एक मल्टीप्लेक्स कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की है साथ ही एक आधिकारिक ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की योजना भी बजट में घोषित की गई है, ताकि कन्नड़ फिल्मों को डिजिटल मंच पर भी बढ़ावा दिया जा सके. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस सरकार ने सिनेमा टिकट की कीमतों को नियंत्रित करने की पहल की है. 2017-18 के बजट में तत्कालीन सरकार ने भी सभी सिनेमाघरों के लिए समान टिकट दर लागू करने का प्रस्ताव रखा था. इसके तहत 11 मई, 2018 को एक सरकारी आदेश भी जारी किया गया था. हालांकि, इस कदम को अदालत से रोक मिल गई, जिसके बाद सरकार को फैसला वापस लेना पड़ा.

यह भी पढ़ें.. बोकारो मुठभेड़: 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद

यह भी पढ़ें.. Air India ने बदल दिया रूट, 1 अगस्त से अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ानें बंद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version