Karnataka: नोटों की बारिश करते दिखे कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, Watch Viral Video

Karnataka News: कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार कल प्रजा ध्वनि यात्रा के दौरान जनता पर नोटों की बारिश करते हुए दिखे. रिपोर्ट्स की माने तो डीके शिवकुमार कल मांड्या में एक रैली के दौरान लोगों पर 500-500 रुपए के नोट उड़ाते दिखे. इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल से हो रही है.

By Vyshnav Chandran | March 29, 2023 9:40 AM
an image

DK Shivakumar: कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे जनता पर नोटों की बारिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो डीके शिवकुमार कल मांड्या में एक रैली के दौरान जनता पर 500-500 के नोट उड़ा रहे थे. डीके शिवकुमार यहां श्रीरंगापट्ना में कांग्रेस की तरफ से आयोजित प्रजा ध्वनि यात्रा में सम्मिलित हुए थे और इस रैली के ही दौरान उन्होंने बेविनाहल्ली में बस के ऊपर से कलाकारों पर पैसों की बारिश की.


पहले भी चर्चा में रहे डीके शिवकुमार

यह पहली बार नहीं है जब डीके शिवकुमार चर्चा में हैं. इससे पहले भी वे काफी विवादों में फंस चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कुछ ही दिनों पहले उन्होंने राज्य के डीजीपी प्रवीण सूद को नालायक कहा था. उन्होंने अपने बयान में दावा किया था कि प्रवीण राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बचा रहे हैं और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रहे हैं. प्रवीण सूद को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था कि- अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही जरूर करेगी. डीके शिवकुमार ने प्रवीण सूद पर नन्जे गौड़ा और उरी गौड़ा के नाम पर प्रवेश द्वार बनाने की अनुमति देने का भी आरोप लगाया था.

Also Read: अमृतपाल सिंह ने पंजाब पुलिस को फिर दिया चकमा, घेराबंदी तोड़कर फरार हुआ खालिस्तानी समर्थक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version