कांग्रेस के जीत के दावों पर किया कटाक्ष: इससे पहले कर्नाटक चुनाव प्रचार में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के जीत के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने जरूर ईवीएम के बारे में कुछ जानकारी हासिल की होगी, तभी वो जीत के दावे कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ईवीएम की गड़बड़ी के बारे में शिकायत करते थे, ऐसे में अगर कांग्रेसी पहले से ही जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं तो लगती है कि कर्नाटक में कांग्रेस को ईवीएम के बारे में कुछ जानकारी हासिल हो गई होगी.
बीजेपी आज जारी करेगी मेनिफेस्टो: वहीं, कर्नाटक चुनाव को लेकर जनता पार्टी आज यानी सोमवार (1 मई) को जारी अपने घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने का वादा किया है. घोषणापत्र के अनुसार, समान नागरिक संहिता लागू करने के उद्देश्य के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. इस उच्च स्तरीय समिति द्वारा दी गई सिफारिशों के आधार पर हम कर्नाटक में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे. घोषणापत्र जारी करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, भारत का संविधान हमें समान नागरिक संहिता की दिशा में आगे बढ़ने की अनुमति देता है. सभी के लिए न्याय और किसी का भी तुष्टीकरण नहीं, यही हमारी नीति है.
घोषणापत्र में बीजेपी ने किए कई वादे: इस दौरान बीजेपी ने कहा कि वह गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों को उगादि, गणेश चतुर्थी और दीपावली के महीनों के दौरान तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर प्रदान करेगी. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा, हम राज्य के हर नगर निगम के हर वार्ड में एक अटल आहार केंद्र स्थापित करेंगे ताकि राज्य भर में सस्ता, गुणवत्तापूर्ण और स्वास्थ्यकर भोजन प्रदान किया जा सके. पार्टी ने पेंशन योजना शुरू करने का भी वादा किया, जिसके माध्यम से प्रत्येक बीपीएल परिवार को हर दिन आधा लीटर नंदिनी’ दूध और मासिक राशन किट के माध्यम से पांच किलो श्री अन्न-सिरी धन्य प्रदान किया जाएगा.
भाषा इनपुट के साथ