कर्नाटक चुनाव 2023: भाजपा ने दूसरी सूची में सात विधायकों के टिकट काटे, मच सकता है हंगामा

चन्नागिरी के विधायक मदाल विरुपक्षप्पा उन मौजूदा विधायकों में शामिल हैं जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह पार्टी ने शिव कुमार को उम्मीदवार बनाया है. जानें किन किन विधायकों के टिकट काटे गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2023 12:37 PM
feature

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा ने 23 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है जिसके बाद बवाल मच सकता है. भाजपा ने इस सूची में मदाल विरुपक्षप्पा सहित सात मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिये हैं. आपको बता दें कि पार्टी ने मंगलवार रात को 189 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. बुधवार को जारी की गयी ताजा सूची में हुबली-धारवाड़ मध्य क्षेत्र शामिल नहीं है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार चुनाव लड़ना चाहते हैं. पार्टी ने शिवमोगा शहर से भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. यहां से मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है.

जी करुणाकर रेड्डी पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया

पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने युवाओं के लिए जगह बनाने के लिए कहा है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा है कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ना चाहते हैं. दूसरी सूची में अनुसूचित जाति के चार, अनुसूचित जनजाति का एक और दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं। दूसरी सूची में कई नए चेहरों को जगह मिल है. जनता दल (सेक्यूलर) के वरिष्ठ नेता और विधायक जी टी देवगौड़ा के दामाद रामचंद्र गौड़ा को सिदलघट्टा विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है. हरपनहल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा विधायक जी करुणाकर रेड्डी पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. वह नवगठित कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के नेता और प्रमुख खनन व्यवसायी जी जनार्दन रेड्डी के भाई हैं.

विधायक एम पी कुमारस्वामी का भी टिकट काट दिया गया

चन्नागिरी के विधायक मदाल विरुपक्षप्पा उन मौजूदा विधायकों में शामिल हैं जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह पार्टी ने शिव कुमार को उम्मीदवार बनाया है. विरुपक्षप्पा को हाल ही में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था. हावेरी में मौजूदा विधायक नेहरू ओलेकर की अनदेखी की गयी और उनकी जगह गविसिद्दप्पा दयामनावर को टिकट दिया गया, जबकि ब्यंदूर में मौजूदा विधायक बी सुकुमार शेट्टी की जगह पार्टी ने गुरुराज गंटीहोल को उम्मीदवार बनाया है. मुडिगेरे के मौजूदा विधायक एम पी कुमारस्वामी का भी टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह दीपक डोडैया को टिकट मिला है. हाल ही में, इस निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक वर्ग द्वारा कुमारस्वामी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया था, जब अनुभवी नेता बी एस येदियुरप्पा ने यहां का दौरा किया था.

Also Read: कर्नाटक चुनाव 2023: भाजपा के लिए जीत की राह आसान नहीं ? टिकट बंटवारे के बाद मचा घमासान

कलघाटगी के विधायक सी एम निंबनवर (76 वर्ष) की जगह नागराज चब्बी को टिकट दिया गया है जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं. मायाकोंडा में मौजूदा विधायक एन लिंगन्ना की जगह बसवराज नाइक को टिकट दिया गया है. दावणगेरे उत्तर के विधायक एस ए रवींद्रनाथ (76) को भी पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया है. उनकी जगह लोकीकेरे नागराज को टिकट मिला है.

सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर असंतोष

कर्नाटक में उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आने के बाद से ही सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर असंतोष पनपता दिख रहा है, क्योंकि पार्टी ने मंगलवार को नौ वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिये थे. इसके बाद कई नेताओं ने खुले तौर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. बेंगलुरु सहित राज्य के कई स्थानों पर पार्टी नेताओं ने पार्टी कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन भी किये हैं. पार्टी ने अब तक विधानसभा की कुल 224 सीटों में से 212 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version