Karnataka News: कर्नाटक को जल्द मिलेगा नया सीएम? शिवकुमार-सिद्धरमैया विवाद के बीच खरगे का बड़ा बयान

Karnataka News: कर्नाटक में कांग्रेस के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच खटपट की खबरें जोर पकड़ रही हैं. खबर ये भी है कि जल्द ही राज्य को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. इस विवाद के बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है

By ArbindKumar Mishra | June 30, 2025 3:11 PM
an image

Karnataka News: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने उस दावे के बाद भारी राजनीतिक सरगर्मी तेत हो गई, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को अगले दो से तीन महीनों के अंदर राज्य का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल सकता है. विधायक के बयान के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी बयान सामने आया है. डीके शिवकुमार के साथ मतभेदों की अटकलों के बीच कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “हमारी सरकार चट्टान की तरह 5 साल तक चलेगी.”

नेतृत्व परिवर्तन पर क्या बोले खरगे

कर्नाटक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच विवाद की खबरों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेतृत्व परिवर्तन पर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, “यह पार्टी हाईकमान के हाथ में है. कोई नहीं कह सकता कि हाईकमान में क्या चल रहा है. यह हाईकमान पर छोड़ दिया गया है और उन्हें आगे की कार्रवाई करने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी अनावश्यक रूप से समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए.”

रणदीप सुरजेवाला के कर्नाटक दौरे से हलचल तेज

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के दौरे ने हलचल तेज कर दी है. हालांकि सुरजेवाला के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “सुरजेवाला राज्य में आए हैं. वह पूछेंगे कि क्या चल रहा है और जो कुछ हुआ है, उसके बारे में जानकारी जुटाएंगे. उसके आधार पर हम देखेंगे कि आगे क्या करने की जरूरत है.”

पार्टी संगठन को मजबूत करने आए हैं सुरजेवाला: सिद्धारमैया

इससे पहले सोमवार को रणदीप सुरजेवाला के दौरे को संबोधित करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जोर देकर कहा कि वह पार्टी संगठन को मजबूत करने आए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, “वह संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य में आ रहे हैं. वह अपना काम करेंगे.”

कांग्रेस विधायक ने शिवकुमार पर क्या दिया था बयान?

डीप्टी सीएम डीके शिवकुमार के करीबी माने जाने वाले विधायक एच ए इकबाल हुसैन से जब पूछा गया कि क्या शिवकुमार के पास मुख्यमंत्री बनने का मौका है, तो हुसैन ने कहा था, ‘‘आप सभी जानते हैं कि इस सरकार के सत्ता में आने से पहले हमारी (कांग्रेस की) ताकत क्या थी. इस जीत को हासिल करने के लिए किसने संघर्ष किया, पसीना बहाया, मेहनत की और किसकी दिलचस्पी थी, यह सभी जानते हैं. उनकी (शिवकुमार की) रणनीति और कार्यक्रम अब इतिहास बन चुके हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अटकलों पर विश्वास नहीं करता. हमें पूरा विश्वास है कि आलाकमान स्थिति से अवगत है और उन्हें मौका देने के लिए सही समय पर उचित निर्णय लेगा.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version