कर्नाटक में सत्ता संभालते ही सिद्धारमैया एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पूर्व की बीजेपी सरकार के द्वारा शुरू किये गये सभी लंबित कार्यों पर रोक लगा दी है. साथ ही फंड जारी करने पर भी रोक लगा दिया है. गौरतलब है कि हाल में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए 135 सीट जीतकर अपने दम पर राज्य में सरकार बनायी. जबकि बीजेपी 66 सीट लाकर सत्ता से बाहर हो गयी. 20 मई को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
संबंधित खबर
और खबरें