Karnataka: प्रज्वल का भाई सूरज रेवन्ना भी गिरफ्तार, यौन उत्पीड़न का लगा आरोप
Karnataka: प्रज्वल के भाई सूरज रेवन्ना पर एक शख्स ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
By Amitabh Kumar | June 23, 2024 8:54 AM
Karnataka: कर्नाटक पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. यौन उत्पीड़न के एक मामले में जनता दल (सेक्युलर) के एमएलसी सूरज रेवन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रज्वल के भाई सूरज रेवन्ना पर एक शख्स ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया जिसे बाद यह कार्रवाई की गई. इससे पहले पुलिस ने सूरज के भाई और यौन अपराध के आरोपी पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार किया था.
किन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस
एमएलसी सूरज रेवन्ना के खिलाफ कुछ दिन पहले पार्टी के एक कार्यकर्ता से कुकर्म करने के आरोप में शनिवार को मामला दर्ज किया गया था. पुलिस में शिकायत की गई थी कि होलेनरसीपुरा के विधायक एच. डी. रेवन्ना के सबसे बड़े बेटे सूरज रेवन्ना ने 16 जून की शाम को होलेनरसीपुरा तालुका के घन्नीकाडा स्थित अपने फार्महाउस में उसके साथ कुकर्म किया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड सहिंता (आईपीसी) की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता की ओर से आरोप लगाया गया है कि सूरज रेवन्ना ने उसे अपने फार्महाउस पर बुलाया था. इसके बाद उसके साथ जबरदस्ती की गई. सूरज ने उसको चूमा… उसके होंठ और गाल काटे… शिकायत मिलने के बाद हसन पुलिस ने अप्राकृतिक यौन कृत्य से संबंधित मामला दर्ज किया. हालांकि सूरज की ओर से उसके दोस्त ने आरोप लगाया है कि शिकायतकर्ता ने 5 करोड़ रुपये न देने पर इस तरह से ब्लैकमेल किया है.