पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

Kashmir Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकियों के हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल एक्शन में है. जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ नें जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. दोनों आतंकी LoC से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.  

By Pritish Sahay | April 23, 2025 8:24 PM
an image

Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल एक्शन में हैं. बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. बुधवार को बारामूला जिले में एलओसी पर घुसपैठ की आतंकी कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनके प्रयास को सुरक्षा बलों ने नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया. पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं.

कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में अबतक किसा के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि अभी मुठभेड़ की पूरी रिपोर्ट नहीं आई है.

कमांडर ब्रिगेडियर मयंक शुक्ला ने दी ताजा जानकारी

161 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मयंक शुक्ला ने कहा “कल रात हमने घुसपैठ रोधी अभियान चलाया. पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बलों को खुफिया एजेंसियों ने उरी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में लगातार जानकारी मिल रही थी. 22 और 23 अप्रैल की रात को करीब 1 बजे भारतीय सेना को उरी नाले के पास एक लॉन्च पैड पर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चला. जिसे बाद जवानों ने ड्रोन और घात लगाने वाले दलों को फिर से तैनात किया गया. LOC के पास आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई और जब वे लगभग 3 बजे LOC पार कर गए, तो जवानों ने घात लगाकर हमला किया और दो घंटे तक चली गोलीबारी के बाद दो आतंकवादियों को मार गिराया.  

भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

161 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मयंक शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा बल के जवा घने जंगल में लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं. वहीं मारे गए आतंकियों की जम्मू-कश्मीर पुलिस पहचान करने की कोशिश कर रही है. आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों ने 2 AK राइफल, एक 9mm की चीनी पिस्टल, मैगजीन और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया है.  इसके अलावा एक 10 किलो का IED भी बरामद किया गया है.

सुरक्षा बल लगातार चला रही है सर्च ऑपरेशन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन में आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

Also Read: धर्म विशेष को आतंकियों ने बनाया निशाना, बोले राजनाथ- देंगे करारा जवाब, पर्दे के पीछे के किरदारों तक भी पहुंचेंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version