के. चंद्रशेखर राव आज जाएंगे लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर
बीआरएस के अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव तथा अन्य नेता आज खम्मम जाने से पहले हैदराबाद के समीप यदाद्री में भगवान लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर जाएंगे जिसका राव सरकार ने व्यापक स्तर पर पुनरुद्धार किया है. बीआरएस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद बी. विनोद कुमार ने बताया कि हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर खम्मम में ये नेता तेलंगाना सरकार के नेत्र जांच कार्यक्रम ‘कांति वेलुगु’ के दूसरे चरण के उद्घाटन में शामिल होंगे.
विनोद कुमार ने लगाया आरोप
विनोद कुमार ने लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और उदारवाद समेत संविधान की आत्मा को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीआरएस देश में ‘‘वैकल्पिक राजनीति’’ लाने का प्रयास कर रही है. यह पूछने पर कि क्या खम्मम जनसभा को 2024 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एकता की ओर एक कदम के तौर पर देखा जा सकता है, इस पर कुमार ने कहा कि यह केवल बार-बार दोहराए जाने वाले ‘मोर्चे’ का गठन नहीं है और बीआरएस देश के लोगों को ‘‘वैकल्पिक राजनीति’’ देना चाहेगी.
राव पर साधा निशाना
इस बीच, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने अन्य राज्य के मुख्यमंत्रियों को यदाद्री मंदिर में ले जाने के लिए केसीआर के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री राव पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया- कल्वाकुंतला परिवार के लिए मंदिर उद्योग केंद्र बन गए हैं. क्या केसीआर बीआरएस खम्मम जनसभा के मद्देनजर दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यह दिखाने के लिए ले जा रहे हैं कि हिंदू मंदिर निवेश का एक अवसर है?’’
राजनीतिक दलों की एकता पर होगी बात
भारत राष्ट्र समिति की माने तो यह रैली देश मएक कई सामान विचारधारा रखने वाली राजनीतिक दलों के एकता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच होगी. इस रैली के दौरान चंद्रशेखर राव द्वारा बीआरएस पार्टी का राष्ट्रीय योजनाओं की व्याख्या करने और राष्ट्रिए राजनीति में एंट्री के लिए तेलंगाना की जनता से समर्थन मांगने की भी उम्मीद है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि केसीआर रैली के दौरान ही जनता को बीआरएस के राष्ट्रीय एजेंडे की व्यापक रूपरेखा से अवगत कराएंगे. (भाषा इनपुट के साथ)