Indira Gandhi video viral : कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों को खुलेआम समर्थन मिलने की खबर से देश चिंतित है. ताजा मामले पर कैमरून मैके की प्रतिक्रिया आयी है जो भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर हैं. उन्होंने मामले को लेकर ट्वीट किया है. अपने ट्विटर वॉल पर कैमरून ने लिखा कि कनाडा में एक कार्यक्रम की खबरों से स्तब्ध हूं, जिसमें दिवंगत भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया था. कनाडा में घृणा या हिंसा के महिमामंडन के लिए कोई जगह नहीं है. मैं इन गतिविधियों की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं.
आपको बता दें कि खालिस्तानियों ने भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या को झांकी के रूप में दिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कनाडा में पिछले कुछ सालों से खालिस्तानी समर्थित गतिविधियां बढ़ती नजर आ रही है. यहां अक्सर भारत-विरोधी और खालिस्तान के समर्थन में रैलियां निकाल दी जाती है जिसने चिंता बढ़ा दी है.
खालिस्तानी समर्थकों का वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खालिस्तानी समर्थकों द्वारा 4 जून को पेरड निकाली गयी थी जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक बनाते हुए दर्शाया गया था. इस झांकी का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि खालिस्तानी समर्थकों ने 4 जून को कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में लगभग परेड निकाली जो 5 किमी लंबी थी. इसमें सिख अंगरक्षकों द्वारा इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी को भी निकाला गया जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. खालिस्तानियों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से दो दिन पहले ये परेड निकाली थी. आपको बता दें कि 6 जून को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर परिसर में भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाकर खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले और उसके अन्य साथियों को ढेर कर दिया था.
ऑपरेशन ब्लूस्टार के 39 साल पूरे होने पर खालिस्तान समर्थक नारेबाजी
इस बीच आपको बता दें कि ऑपरेशन ब्लूस्टार के 39 साल पूरे होने पर कट्टरपंथी सिख संगठनों के समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं ने बीते मंगलवार को स्वर्ण मंदिर परिसर में खालिस्तान समर्थक नारे लगाये थे. अकाल तख्त पर सांसद सिमरनजीत सिंह मान और उनके सहयोगी पूर्व सांसद ध्यान सिंह मंड के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. कट्टरपंथी सिख संगठन ‘दल खालसा’ के कार्यकर्ताओं को जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीरों वाली तख्तियां हाथ में लिए और खालिस्तान समर्थक नारेबाजी करते देखा गया.
Also Read: ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की 38वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान समर्थक नारे लगे