पिछले कुछ दिनों से मुस्कान की तबियत बार-बार खराब हो रही थी और अक्सर उसे उल्टियां और चक्कर आने की शिकायत हो रही थी. जब जेल में डॉक्टर्स की टीम ने उसकी जांच की, तो खबरें उड़ीं कि मुस्कान प्रेग्नेंट हो सकती है. बाद में डॉक्टरों ने प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया और परिणाम सामने आया कि मुस्कान सचमुच मां बनने वाली है.
मुस्कान के पेट में किसका बच्चा?
यह जानकारी सामने आते ही सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि मुस्कान के पेट में किसका बच्चा है? क्या यह बच्चा उसके मृत पति सौरभ का है या फिर उसके प्रेमी साहिल का? मुस्कान के चेहरे पर इस खबर को सुनने के बाद कोई खुशी नहीं दिखाई दी. उल्टे वह बहुत गुमसुम और नर्वस नजर आई. डॉक्टरों ने मुस्कान को अल्ट्रासाउंड कराने और प्रेगनेंसी के दौरान जरूरी दवाइयां देने की सलाह दी है. यह घटना इस मामले को और भी उलझा रही है, क्योंकि इससे पहले किसी ने नहीं सोचा था कि एक हत्या के आरोप में बंद महिला के गर्भवती होने की खबर सामने आएगी.
सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी है पत्नी मुस्कान
यह मामला पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या से जुड़ा है, जिनकी 4 मार्च की रात को मेरठ जिले के इंदिरानगर स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई थी. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर आरोप है कि उन्होंने सौरभ को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दिया और उसमें सीमेंट जमा दिया.