भारत के ऑपरेशन सिंदूर से दहला किराना हिल्स, क्यों है यह जगह इतनी अहम?

Kirana Hills: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चर्चा में आई किराना हिल्स पाकिस्तान के गुप्त परमाणु कार्यक्रमों की केंद्र मानी जाती है. सरगोधा जिले में स्थित यह इलाका वर्षों से रहस्य और रणनीतिक गतिविधियों का गढ़ रहा है. माना जाता है कि यहां भूमिगत बंकरों में परमाणु हथियार छुपाए गए हैं, जिससे इसे ‘पाकिस्तान का एरिया 51’ कहा जाता है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 13, 2025 10:59 AM
feature

Kirana Hills: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच किराना हिल्स नाम की एक रहस्यमयी जगह अचानक चर्चा में आ गई. पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में स्थित यह इलाका पाकिस्तान के गुप्त परमाणु कार्यक्रमों और सैन्य गतिविधियों का अड्डा माना जाता है. भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए हमलों के बाद जब सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलीं कि भारतीय वायुसेना ने इस इलाके को भी निशाना बनाया है, तो चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया.

क्या है किराना हिल्स की अहमियत?

किराना हिल्स को लंबे समय से पाकिस्तान की न्यूक्लियर डवलपमेंट साइट माना जाता है. माना जाता है कि 1980 के दशक में इस इलाके में भूमिगत सुरंगें और बंकर बनाए गए, जहां परमाणु हथियारों और मिसाइलों को न केवल विकसित किया गया बल्कि उन्हें छुपा कर भी रखा गया. इसी कारण इसे अक्सर ‘पाकिस्तान का एरिया 51’ कहा जाता है ऐसी रहस्यमयी जगह जिसे लेकर सरकारें चुप रहती हैं और आम लोगों के पास सिर्फ अनुमान ही होते हैं.

क्या भारत ने किया हमला?

जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस और कई सैन्य ठिकानों को सिर्फ 3 घंटे में तबाह कर दिया, तो किराना हिल्स का नाम भी अचानक से चर्चा में आ गया. कई OSINT विश्लेषकों और सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि यहां भी हमला हुआ है. हालांकि, भारतीय वायुसेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि इस साइट को निशाना नहीं बनाया गया.

रहस्य और डर का केंद्र बना किराना हिल्स

पाकिस्तान की सरकार कभी भी किराना हिल्स को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं देती, जिससे इस क्षेत्र के रहस्य और गहराते हैं. सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस साइट को निशाना बनाया जाए, तो यह पाकिस्तान की रणनीतिक क्षमताओं पर सीधा हमला होगा. यही कारण है कि जब भी तनाव बढ़ता है, किराना हिल्स का नाम सबसे पहले उछलता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version