‘जो सबसे ज्यादा बोलते हैं वही बोलते हैं कि बोलने नहीं दिया जाता’, राहुल गांधी पर किरण रिजिजू का तंज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नोटबंदी, जो एक विनाशकारी वित्तीय निर्णय था, पर हमें चर्चा करने की इजाजत नहीं मिली. जीएसटी पर हमें चर्चा करने की अनुमति नहीं थी. जानें किरण रिजिजू ने राहुल गांधी पर क्या किया कटाक्ष.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2023 12:22 PM
an image

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन में हैं और वहां से वो केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर लगातार हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन स्थित संसद परिसर में ब्रिटिश सांसदों से कहा कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अक्सर ‘‘खामोश’’ करा दिये जाते हैं. कांग्रेस नेता के इस बयान पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि चाहे राहुल गांधी हो या कोई भी हो, ये सुबह से रात तक सरकार और मोदी जी को गाली देते रहते हैं. जो सबसे ज्यादा बोलते हैं वही बोलते हैं कि बोलने नहीं दिया जा रहा है.

क्या कहा राहुल गांधी ने

दरअसल हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के अनुभव भी साझा किये. गांधी ने इस यात्रा को ‘‘जनता को एकजुट करने के लिए गहन राजनीतिक अभ्यास’’ करार दिया. हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी बात रखने के लिए गांधी ने कमरे में एक खराब माइक का इस्तेमाल किया, जिसे उन्होंने भारत में विपक्ष का ‘‘दमन’’ करार दिया.

भारत में एक राजनीतिज्ञ होने के उनके अनुभव से जुड़े एक सवाल के जवाब में वायनाड के 52 वर्षीय सांसद गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद आप उन्हें चालू नहीं कर सकते. ऐसा मेरे (संसद में) बोलने के दौरान कई बार हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version