ऑनलाइन योग सत्र में शिल्पा शेट्टी के साथ योग करेंगे किरेन रिजिजू, मेरीकॉम भी होंगी साथ

नयी दिल्ली : खेलमंत्री किरेन रिजिजू रविवार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अभिनेत्री और फिटनेस ट्रेनर शिल्पा शेट्टी के साथ ऑनलाइन योग सत्र में भाग लेंगे, जिसमें निशानेबाज अंजुम मोद्गिल और मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम भी रहेंगी. भारत सरकार के ‘फिट इंडिया' कार्यक्रम के तहत आयोजित 45 मिनट का आनलाइन सत्र ‘फन, फैमिली, योग' के नाम से होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2020 9:59 PM
feature

नयी दिल्ली : खेलमंत्री किरेन रिजिजू रविवार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अभिनेत्री और फिटनेस ट्रेनर शिल्पा शेट्टी के साथ ऑनलाइन योग सत्र में भाग लेंगे, जिसमें निशानेबाज अंजुम मोद्गिल और मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम भी रहेंगी. भारत सरकार के ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम के तहत आयोजित 45 मिनट का आनलाइन सत्र ‘फन, फैमिली, योग’ के नाम से होगा.

इसे आयुष मंत्रालय के ‘घर पर योग’ के दिशा-निर्देशों के तहत तैयार किया गया है. चूंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण बाहर योग दिवस नहीं मनाया जा सकता. अगले साल ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी मोद्गिल ने कहा, ‘मैं रिजिजू सर और शिल्पा शेट्टी से योग सीखने को लेकर उत्साहित हूं.’

शिल्पा ने कहा, ‘मैं खेलमंत्री किरेन रिजिजू के साथ स्कूली बच्चों के लिए लाइव योग सत्र में भाग लूंगी. अपने परिवार के साथ इसमें हिस्सा लीजिये और अपना योग मैट साथ लेकर बैठिये.’ यह सत्र शाम को पांच बजे शुरू होगा और फिट इंडिया के यूट्यूब पेज पर लाइव दिखाया जायेगा. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर भी लाइव होगा.

गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के बड़े जमावड़े के डिजिटल मीडिया मंचों पर मनाया जायेगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संदेश देंगे. योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर वर्ष उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है. यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जायेगा.

इस साल की योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है और लोग 21 जून को सुबह सात बजे डिजिटल समारोह में शामिल हो पायेंगे. अधिकारियों ने बताया कि विदेश में भारतीय दूतावास योग का समर्थन करने वाले संस्थानों के साथ ही डिजिटल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. आयुष मंत्रालय ने लेह में बड़ा कार्यक्रम करने की योजना बनाई थी लेकिन महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version