Mahapanchayat: हरियाणा में किसानों की धड़पकड़, टिकरी बॉर्डर सील करने की तैयारी

किसानों की महापंचायत को देखते हुए दिल्ली की बॉर्डर्स को सील करना शुरू कर दिया गया है. सील करने के लिए कल यहां देर रात बहादुरगढ़ बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर सीमेंट के पत्थर लाए गए है. दिल्ली हाईवे को भी संकरा करते हुए 15 का फीट कर दिया गया है.

By Vyshnav Chandran | May 28, 2023 8:16 AM
an image

बीते 23 अप्रैल से ही भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रोटेस्ट जारी है. इसी बीच खबर है कि नये संसद भवन के सामने आज इन्हीं पहलवानों के समर्थन में सभी खापों की महिला महापंचायत होने वाली है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ इस महापंचायत में हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान, यूपी, पंजाब, उत्तराखंड और दिल्ली के खापों के लोग भी शामिल होने वाले हैं. जानकारी के लिए बता दें दिल्ली पुलिस ने इस महापंचायत को लेकर अनुमति नहीं दी है. इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब से भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस बीती रात से ही एक्शन मोड में आ गयी है.

सील किये गए बॉर्डर्स 

किसानों की महापंचायत को देखते हुए दिल्ली की बॉर्डर्स को सील करना शुरू कर दिया गया है. सील करने के लिए कल यहां देर रात बहादुरगढ़ बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर सीमेंट के पत्थर लाए गए है. दिल्ली हाईवे को भी संकरा करते हुए 15 का फीट कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो इसे पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि किसान आंदोलन की तर्ज पर पहलवानों के सपोर्ट में किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोका जा सके. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली की हरियाणा से लगी दोनों बॉर्डर्स, सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

Also Read: Mann ki Baat: मन की बात कार्यक्रम का 101वां एपिसोड आज, पीएम मोदी करेंगे देशवासियों को संबोधित
अंबाला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम  

किसानों को देखते हुए अंबाला में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और खाप पंचायत के नेताओं को आज दिल्ली में नए संसद भवन तक विरोध करने वाले पहलवानों के मार्च में शामिल होने के लिए कहा गया है. सिंघू सीमा क्षेत्र के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. खाप पंचायत के नेता, किसान आज दिल्ली में नए संसद भवन तक विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के मार्च में शामिल होने वाले हैं. राजधानी दिल्ली में प्रदर्शनकारी पहलवानों के नई संसद की ओर मार्च करने से पहले गाजीपुर सीमा क्षेत्र के पास पुलिस चेकिंग और बैरिकेडिंग की गयी है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक खाप पंचायत के नेताओं, किसानों के प्रदर्शनकारी पहलवानों में शामिल होने की बात कही जा रही है.

सुरक्षाकर्मि तैनात लगाए गए सीसीटीवी कैमरे 

नया संसद भवन हाई सिक्योरिटी वाले क्षेत्र में स्थित है. पुलिस ने मामले पर बात करते हुए बताय कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा CCTV कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है. बता दें करीब 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, जबकि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने आज नये संसद भवन के सामने एक विरोध सभा आयोजित करने की धमकी दी.

महिला महापंचायत के लिए अनुमति नहीं

प्रदर्शनकारी पहलवान सात महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालांकि, एक अधिकारी ने बताया कि पहलवानों की ओर से घोषित महिला महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी गई है. पहलवान संसद परिसर से 3 किलोमीटर दूर स्थित जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद भवन के पास पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, लेकिन उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version