क्या होगा राहुल गांधी का अगला कदम
मामले पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये पहला निर्णय है और न्यायिक अनुक्रम में सबसे निचले दर्जे का निर्णय है, इसे हम ऊपरी अदालत में लेकर जाएंगे. ये गलत निर्णय है और कानून में इसका समर्थन नहीं किया जा सकता. हम आश्वस्त हैं कि इस विषय पर एक सकारात्मक निर्णय आएगा. उन्होंने कहा कि कोलार वाले वक्तव्य के विषय में सूरत के मजिस्ट्रेट ने जैसे निर्णय दिया है वो धारा 202 का उल्लंघन है. सरकार जानबूझकर गलत केस थोपकर रोज आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इन सब से जनहित के मुद्दे उठाने में कांग्रेस या राहुल गांधी नहीं हिचकेंगे.
राहुल गांधी को लोगों को गाली देने की पूरी आजादी?
भाजपा ने मानहानि के एक मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को दोषी ठहराये जाने पर प्रमुख विपक्षी दल की ओर से की गयी आलोचना पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या कांग्रेस अपने नेता के लिए ‘‘पूरी आजादी’’ चाहती है ताकि वह दूसरों को ‘‘गाली’’ देते रहें…भाजपा नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अदालत के आदेश पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि मामले की सुनवाई कर रहे कई न्यायाधीशों को बदल दिया गया था.
Also Read: ‘चेहरे पर मुस्कान, बायें पॉकेट में हाथ’, सजा सुनाये जाने के पहले और बाद में राहुल गांधी का देखें हावभाव
राहुल गांधी ने क्या कहा
कारावास की सजा सुनाये जाते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी अदालत में खुद मौजूद थे. उन्होंने बाद में इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए महात्मा गांधी की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा कि उनके लिए सत्य ही भगवान है…मामले पर सुनवाई के बाद राहुल गांधी दिल्ली पहुंच गये हैं. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है. अब भी न्यायपालिका जीवित है और हमें न्याय की उम्मीद है. सरकार ये इसलिए कर रही है ताकि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया जाए लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है कि उन्हें अयोग्य घोषित किया जाए.
भाषा इनपुट के साथ