Kolkata Assault Case : बार-बार ना कहती रही, रोती रही लेकिन…दुष्कर्म पीड़िता ने कहा

Kolkata Assault Case : महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म लॉ कॉलेज के अंदर हुआ. यहा एक पूर्व छात्र ने दो वरिष्ठ छात्रों की मदद से महिला के साथ दुष्कर्म किया. यह घटना 25 जून को दक्षिण कोलकाता में कॉलेज भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक गार्ड रूम में हुई. बाद में महिला ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

By Amitabh Kumar | June 28, 2025 6:32 AM
an image

Kolkata Assault Case : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक कॉलेज के अंदर कथित रूप से दुष्कर्म की शिकार हुई लॉ की छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने मोबाइल फोन पर वीडियो बना लिया था. उसके बाद धमकी दी थी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह फुटेज को ऑनलाइन अपलोड कर देगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्र के हवाले इस बात की जानकारी दी है. पुलिस सूत्र ने बताया, “पीड़िता ने आरोप लगाया है कि तीनों आरोपियों ने दुष्कर्म करने के बाद मोबाइल फुटेज अपने पास रख ली थी.”

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. शुक्रवार को जारी पुलिस बयान के अनुसार, कथित घटना लॉ कॉलेज परिसर के अंदर हुई. यहां छात्र पर कथित तौर पर एक पूर्व छात्र ने दुष्कर्म किया, जिसमें दो वरिष्ठ छात्रों ने उसकी मदद की.

‘ना’ कहती रही, रोती रही : छात्रा ने कहा

लॉ कॉलेज की छात्रा ने कसबा थाने में चार पन्नों की शिकायत में तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. उसने बताया कि वह बार-बार ‘ना’ कहती रही, रोती रही, छोड़ देने की मिन्नतें करती रही, लेकिन आरोपियों ने नहीं सुना. एक ने उसे लगातार मजबूर किया, जिससे वह डर गई और पैनिक अटैक आ गया.

दुष्कर्म के तीनों आरोपी गिरफ्तार

यह घटना बुधवार, 25 जून को दक्षिण कोलकाता में कॉलेज भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक गार्ड रूम में हुई. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अलीपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आरोपियों की पहचान 31 साल के कॉलेज के कर्मचारी मोनोजीत मिश्रा और छात्र जैब अहमद (19) तथा प्रमित मुखर्जी (20) के रूप में हुई है. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “पीड़िता द्वारा 26 जून को दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है.”

तीनों आरोपियों ने महिला को गार्ड रूम में बंधक बनाया

पुलिस ने बताया कि महिला बुधवार को शाम 4 बजे किसी काम से कॉलेज पहुंची थी और मिश्रा ने उसे वहीं रहने को कहा. जबकि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने कथित तौर पर उसे गार्ड रूम में बंधक बना लिया, जहां शाम 7.30 बजे से 10.50 बजे के बीच उसके साथ दुष्कर्म किया गया. बाद में महिला ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने फिर पुलिस से संपर्क किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version