बैंक की कर्मचारी ने लॉकर से 1.25 करोड़ रुपये उड़ाए, हीरे के गहने भी किए साफ, सीसीटीवी से हुआ खुलासा

Kolkata Crime News : बैंक के लॉकर से 1.25 करोड़ के गहनों की चोरी के आरोप में महिला कर्मचारी और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के ठिकानों से 29.72 लाख नकद व अन्य कीमती सामान जब्त किए गए.

By Amitabh Kumar | January 12, 2025 10:23 AM
an image

Table of Contents

Kolkata Crime News : कोलकाता के पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की एक महिला कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगा है. लॉकर में रखे ग्राहक के करीब 1.25 करोड़ रुपये के सोने व हीरे के गहनों की चोरी का आरोप उसपर लगने के बाद मामले की जांच जारी है. जांच के तहत कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग की एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के अधिकारियों ने बैंक की कर्मचारी मौमिता सी (30) और उसके भाई मिथुन सी (42) को गिरफ्तार किया है.

बैंक की कर्मचारी और भाई गिरफ्तार

बैंक की कर्मचारी और उसके भाई को कस्बा के जगन्नाथ घोष रोड इलाके में स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. उनके कस्बा व लेकटाउन स्थित घर की तलाशी ली गई. यहां से 29.72 लाख रुपये नकद, करीब 748 ग्राम वजन के सोने के गहने (कीमत लगभग 56.10 लाख रुपये), एक कार (मूल्य लगभग 27.50 लाख रुपये), तीन लाख रुपये के दो महंगे फोन, चार अन्य फोन, एक लैपटॉप, बैंक खाते व उनसे जुड़े दस्तावेज व व्यवसायिक लेन-देन संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये.

पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज करवाई गई शिकायत

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बैंक के लॉकर से कीमती सोने व हीरे के गहने गायब होने की शिकायत शशि पसारी नाम की एक महिला ने दर्ज करवाई. पिछले साल 14 दिसंबर को पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी थी. उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया कि उनके बैंक के लॉकर से करीब 1.25 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के गहनों की चोरी हो गयी है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 316(5), 61(2), 317 (2) और 305 के तहत शिकायत दर्ज की.

गहनों को बेचकर कई महंगे सामान खरीदे

बाद में मामले की जांच का जिम्मा कोलकाता पुलिस के गुप्तचर शाखा के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन ने ले लिया. तफ्तीश में बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा कर्मचारियों के ड्यूटी रोस्टर को भी खंगाला गया. जांच में बैंक की मौमिता नामक महिला कर्मचारी और उसके भाई के बैंक खातों में घटना के बाद ही बड़े परिमाण में रुपये के लेन-देन की बात का पता चला. यह भी पता चला कि मिथुन के नाम से एक कंपनी खोली गयी है, जिसमें 50 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये. हाल ही में मौमिता ने 42 लाख रुपये मूल्य की एक कार भी खरीदी थी. आरोप है कि मौमिता द्वारा लॉकर से चुराये गये कुछ गहनों का निवेश मिथुन ने कारोबार में भी किया था. इतना ही नहीं दोनों आरोपियों ने चुराये गये गहनों को बेचकर कई महंगे सामान खरीदा था. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version