Kolkata Fire : 7 घंटे तक आग से धधकता रहा कोलकाता का खिदिरपुर बाजार, मची अफरातफरी
Kolkata Fire : खिदिरपुर के आर्फनगंज मार्केट में आग लग गई. कम से कम 1300 दुकानों को नुकसान इससे पहुंचा. दमकल की 22 गाड़ियों की मदद से सात घंटे में आग पर काबू पाया गया.
By Amitabh Kumar | June 16, 2025 11:55 AM
Kolkata Fire : (रिपोर्ट- विकास कुमार गुप्ता) कोलकाता के खिदिरपुर इलाके में स्थित आर्फनगंज मार्केट में आग लगने से अफरातफरी मच गई. इसके बाद सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल की 22 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इलाके के लोगों ने दमकल की गाड़ियों के देर से वहां पहुंचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यदि समय से दमकल की गाड़ियों आतीं तो नुकसान कम होता.
खबर पाकर दमकल मंत्री भी वहां पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. सोमवार सुबह 7 बजे आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय भाजपा नेता ने आग लगने की घटना में दमकल कर्मी के काफी देर से पहुंचने के कारण आग की घटना को साजिश करार दिया.
आग बुझाने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा
पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी के लापता होने की खबर है. राज्य के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन कुछ जगहों पर अब भी आग लगी हुई है. दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया. बोस ने बताया कि चूंकि दशकों पुराना खिदिरपुर बाजार भीड़भाड़ वाला इलाका है इसलिए अग्निशमन कर्मियों को शुरू में आग बुझाने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घटना में कई दुकानें जलकर खाक हो गयी हैं.