ममता बनर्जी को…, कोलकाता दुष्कर्म मामले पर बंगाल की सीएम पर भड़कीं बीजेपी विधायक अग्निमित्रा

Kolkata Law Student Case Updates : कोलकाता दुष्कर्म मामले पर बीजेपी विधायक और समिति की सदस्य अग्निमित्रा पॉल का बयान सामने आया है. उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया, और कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी कर चुकी हैं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 30, 2025 1:49 PM
an image

Kolkata Law Student Case Updates : कथित सामूहिक बलात्कार मामले में चार सदस्यीय जांच समिति कोलकाता के दौरे पर है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी विधायक और समिति की सदस्य अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “टीम कोलकाता पहुंच गई है. हमने पुलिस आयुक्त को ईमेल भेजकर हमसे मिलने का अनुरोध किया है. उनसे कम से कम 15 मिनट के लिए मिलने का अनुरोध किया है. यह कोई आंदोलन नहीं है. यह सिर्फ एक जांच समिति है. हमने मुख्य सचिव से भी हमसे मिलने का अनुरोध किया है. हम गवर्निंग बॉडी से मिलने के लिए लॉ कॉलेज (घटना स्थल) जाएंगे और बाद में हम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.”

आगे अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “ममता बनर्जी को अनुब्रत मंडल को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. इससे पहले कल्याण बनर्जी ने भी महिलाओं का अपमान किया था. ममता बनर्जी भी महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी कर चुकी हैं.”

बीजेपी की टीम कोलकाता पहुंची

कोलकाता में हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में बीजेपी द्वारा गठित चार सदस्यीय ‘फैक्ट फाइंडिंग टीम’ सोमवार सुबह कोलकाता पहुंची. टीम के सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद विप्लव कुमार देब और मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद देब ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य में कॉलेजों और मेडिकल कॉलेजों में एक के बाद एक भयावह घटनाएं हो रही हैं. महिलाएं पश्चिम बंगाल में सुरक्षित नहीं हैं … यहां तक ​​कि एक कानून की छात्रा भी सुरक्षित नहीं है.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version