Kolkata Case: कोलकाता के लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच जारी है. इसी बीच घटना को दूसरे दृष्टिकोण से समझने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया था. टीम ने अब जांच की रिपोर्ट तैयार कर ली है और उसे भाजपा अध्यक्ष को सौंप दिया गया है. यह समिति 30 जून को मामले की जांच के लिए कोलकाता के दौरे पर निकली थी.
25 जून को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में कथित रूप से एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इस घटना की रिपोर्ट 27 जून को दर्ज कराई गई थी. कोलकाता पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक पूर्व और दो मौजूदा छात्र शामिल हैं.
यह रिपोर्ट पश्चिम बंगाल में अराजकता की स्थिति को उजागर करती है – जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने तैयार किए गए इस रिपोर्ट को पश्चिम बंगाल सरकार की लापरवाही का सबूत बताया है. उन्होंने कहा है, “यह रिपोर्ट पश्चिम बंगाल में अराजकता की पूरी स्थिति और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार की चिंताजनक असंवेदनशीलता को उजागर करती है. संदेशखली से लेकर आरजी कर अस्पताल और अब यह, पैटर्न वही है जिसमें चुप्पी, निष्क्रियता और आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है.”
#WATCH | BJP National President JP Nadda receives report from the party's fact-finding team constituted to inquire into the case of alleged gangrape of a law college student in Kolkata
— ANI (@ANI) July 8, 2025
He says, "This report exposes the utter state of lawlessness in West Bengal and the state… pic.twitter.com/FreXyZUoAz
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ने तैयार की है रिपोर्ट
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फैक्ट फाइंडिंग टीम में चार सदस्यों को नियुक्त किया था. इस समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह और मीनाक्षी लेखी के साथ सांसद बिप्लाब देब और मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं. यह चार सदस्यीय टीम 30 जून को कोलकाता के लिए रवाना हुई थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आपराधिक घटनाओं में शामिल व्यक्ति के कॉलेज परिसर में प्रवेश के ऊपर सवाल खड़े किए थे. समिति के सदस्य सतपाल सिंह ने राज्य सरकार के सदस्यों द्वारा दिए गए बयानों की भी आलोचना की थी.
कॉलेज के बाहर हुआ था विरोध प्रदर्शन
फैक्ट फाइंडिंग टीम को कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. पुलिस के साथ हुए लंबे बहस के बाद टीम कॉलेज परिसर में घुस पाई थी. इसी दौरान भाजपा समर्थक और कई संगठनों के लोगों ने कॉलेज के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया था. कॉलेज अधिकारियों और पश्चिम बंगाल सरकार के विरोध में नारे लगाए गए थे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी