Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, अभियान जारी

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है. मुठभेड़ अब भी जारी है.

By ArbindKumar Mishra | August 2, 2025 4:20 PM
an image

Kulgam Encounter: आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अखल के वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद रात में दोनों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई. उन्होंने बताया कि शुरुआत में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू होने के बाद रात में अभियान को रोक दिया गया था.

सुरक्षाबल ने घेर कर आतंकवादियों को मारा

अधिकारियों ने बताया, घेराबंदी को मजबूत किया गया तथा क्षेत्र में अतिरिक्त बल को भी तैनात किया गया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह गोलीबारी फिर शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.

ऑपरेशन शिवशक्ति चलाकर पुंछ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मारा

इससे पहले 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शिवशक्ति चलाया था. जिसमें घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादियों को मार गिराया था. मुठभेड़ में मारे गये ये दोनों आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. इस मुठभेड़ से दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को श्रीनगर के एक जंगल में मार गिराया था.

ये भी पढ़ें: Malegaon Blast Case: ‘एक संन्यासी को आतंकवादी बना दिया गया,’ कोर्ट के फैसले पर भावुक हुईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version