कौन हैं कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल?
पवित्र खंडेलवाल एक सफल और प्रतिष्ठित उद्यमी हैं. वह ‘ऑल्ट फूड्स’ कंपनी के सह-संस्थापक और सीएफओ (Chief Financial Officer) हैं, जो डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है. पवित्र ने अपनी शिक्षा इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से प्राप्त की है, जहां से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री ली.
अग्रता शर्मा की शिक्षा और करियर
अग्रता शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्राप्त की, और फिर इंग्लैंड के वारविक यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री ली. इसके बाद, उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की. वर्तमान में, वह ‘डिजिटल खिड़की’ नामक एक मार्केटिंग कंपनी की डायरेक्टर हैं.
रिसेप्शन में पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति, कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद
लग्जरी होटल लीला पैलेस में तीन दिवसीय विवाह समारोह के बाद 5 मार्च को दिल्ली के अशोका होटल में वर-वधू आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनकी कैबिनेट सहित लगभग हर क्षेत्र के सभी बड़े दिग्गजों ने शिरकत की. कार्यक्रम में सभी दलों के राजनेता उपस्थित थे. वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए राजनीति जगत से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई केन्द्रीय मंत्री व दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रीगण भी उपस्थित रहे.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त