Table of Contents
- आदित्य ठाकरे ने कहा- दुनिया जानती है देशद्रोही और चोर कौन है
- कामरा ने शिंदे का अपमान किया, कार्रवाई से बच नहीं सकते : फडणवीस
Kunal Kamra Controversy: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बचाव में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे उतर चुके हैं. दोनों ने कहा- कुणाल कामरा ने कोई भी गलत काम नहीं किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, “कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया है… इन गद्दारों को सोलापुरकर और कोरटकर दिखाई नहीं देते, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया.” ठाकरे ने यह भी मांग की कि सरकार कामरा के शो के आयोजन स्थल पर शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिये मुआवजा दे.
आदित्य ठाकरे ने कहा- दुनिया जानती है देशद्रोही और चोर कौन है
शिवसेना-यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, “कल मैंने कुणाल कामरा का क्लिप देखा, विरोध प्रदर्शन के बाद, तोड़फोड़ के बाद. सवाल उठता है कि एकनाथ शिंदे के कार्यकर्ताओं ने कब तय कर लिया कि वह देशद्रोही और चोर हैं? क्योंकि उसने किसी का नाम नहीं लिया है, वह किसी के बारे में बात कर रहा होगा. मिर्ची क्यों लगी? शिंदे ने एक-दो फिल्में बनाई, जिसमें कई सारी झुठी बातें दिखाईं, वो चल जाता है और अगर कोई उनके खिलाफ बोले, तो क्या वो आसमान से टपके हैं. शिंदे की गुंडागर्दी जो महाराष्ट्र में चल रही है, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रोक लगाएंगे की नहीं? पूरा देश, पूरी दुनिया जानती है कि कौन देशद्रोही और चोर है.” आदित्य ठाकरे ने कहा, “कई बार कुणाल कामरा ने हमारे बारे में, इतने लोगों के बारे में, मोदी साहब के बारे में भी बात की है, लेकिन किसी ने इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नागपुर में तोड़फोड़ करने वालों से नुकसान की भरपाई की जाएगी, क्या कल तोड़फोड़ करने वालों से नुकसान की भरपाई की जाएगी? सीएम को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और देखना चाहिए कि उन्हें कौन कम आंक रहा है. क्या यह विपक्ष है या उनके दोस्त?”
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena-UBT MLA Aaditya Thackeray says, "Yesterday, I saw Kunal Kamra's clip, after the protest, after the vandalism. The question arises that when did Eknath Shinde's workers decide that he is a traitor and a thief? Because he has not taken anyone's name, he… pic.twitter.com/HtTFYo1sMO
— ANI (@ANI) March 24, 2025
कामरा ने शिंदे का अपमान किया, कार्रवाई से बच नहीं सकते : फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “संविधान कहता है कि जब आप दूसरों की स्वतंत्रता पर हमला करते हैं, तो आपकी खुद की स्वतंत्रता बाधित होती है. कामरा राहुल गांधी की संविधान की प्रति दिखाकर अपने कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकते और कार्रवाई से बच नहीं सकते.” विधानसभा में कामरा की कथित अपमानजनक टिप्पणी का मुद्दा उठने के बाद फडणवीस ने सदन में दोहराया कि स्टैंड-अप कॉमेडियन ने शिंदे का अपमान किया है. उन्होंने कहा, “हमें राजनीतिक व्यंग्य पर कोई आपत्ति नहीं है. हम इसे पसंद करते हैं और इसकी सराहना करते हैं. लेकिन संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का अपमान करना और संस्थाओं को निशाना बनाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे कृत्यों का समर्थन करने वाले ‘अर्बन नक्सलियों’ और ‘वामपंथी उदारवादियों’ को सबक सिखाया जाएगा.” फडणवीस ने कहा कि ” अभिव्यक्ति की आजादी का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी