कश्मीर: 24 घंटे में 6 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने चुन-चुनकर मारा, 3 पाकिस्‍तानी और 3 लश्कर के आतंकी ढेर

Jammu Kashmir Encounter : बुधवार के मुठभेड़ के संबंध में बताया जा रहा है कि पूरे कश्मीर में नाके बनाये गये थे. क्रीरी इलाके के नाजीभट में ऐसे ही एक नाके के पास अचानक मुठभेड़ हुई. जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये. कुपवाड़ा में गुरुवार को तीन आतंकी मारे गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2022 8:46 AM
an image

Jammu Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में 6 आतंकियों को मार गिराया है. गुरुवार सुबह खबर आयी कि एक विशेष इनपुट के आधार पर कुपवाड़ा के गांव जुमागुंड में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश के दौरान वहां मुठभेड़ शुरू हो गयी.

इस संबंध में आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि इलाके में छिपे सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. ये आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे. आतंकियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.

तीन पाकिस्‍तानी आतंकी ढेर

आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को अचानक हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद गुट के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया गया था. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के क्रीरी इलाके के नाजीभट में हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ है. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने मुठभेड़ के संबंध में ट्वीट किया कि मुठभेड़ घाटी में पुलिस द्वारा बनाये गये नाकों में से एक पर हुई.

Also Read: Yasin Malik को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद, ऐसी रही है JKLF चीफ यासीन मलिक की जीवन यात्रा
बड़ा हमला करने की फिराक में थे आतंकी

बुधवार के मुठभेड़ के संबंध में बताया जा रहा है कि पूरे कश्मीर में नाके बनाये गये थे. क्रीरी इलाके के नाजीभट में ऐसे ही एक नाके के पास अचानक मुठभेड़ हुई. जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ है. आईजी विजय कुमार ने बताया कि अपने एक साथी के शहीद होने से पुलिस विभाग दुखी है, लेकिन तीन आतंकवादियों को मार गिराना बड़ी सफलता है. तीनों आतंकवादी श्रीनगर आकर बड़ा हमला कर सकते थे.

बढ़ायी गयी घाटी की सुरक्षा

यहां चर्चा कर दें कि एनआइए की विशेष अदालत ने बुधवार को आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik Terrorist) को उम्रकैद की सजा सुनायी है जिसके बाद से घाटी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version