Ladakh New District: भारतीय गृह मंत्रालय ने लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए केद्रींय गृहमंत्री अमित शाह लिखते हैं, “ विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के जी के दृष्टिकोण के तहत, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है. नए जिले, अर्थात् ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर कोने में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभों को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
संबंधित खबर
और खबरें