Ram Mandir: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी, VHP ने किया खुलासा

लालकृष्ण आडवाणी के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की खबर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने दी है. उन्होंने बताया, 'बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.

By ArbindKumar Mishra | January 10, 2024 10:06 PM
an image

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेजी से हो रही है. समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण पत्र भी भेजा जा रहा है. एक और देशभर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह देखी जा रही है, तो दूसरी ओर इसपर राजनीति भी जारी है. कांग्रेस ने समारोह का बहिष्कार कर दिया है. अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के समारोह में शामिल होने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेता रहे आडवाणी भी समारोह का हिस्सा होंगे.

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की खबर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने दी है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बताया, ‘बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.

19 दिसंबर को आडवाणी और जोशी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए किया गया था आमंत्रित

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को पिछले साल 19 दिसंबर को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया था. खुद विश्व हिंदू परिषद नेताओं ने आडवाणी और जोशी जी के आवास जाकर निमंत्रित किया गया था. विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने उस समय बताया था कि आडवाणी और जोशी दोनों ने कहा है कि वे 22 जनवरी को होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों से आडवाणी और जोशी के समारोह में शामिल होने पर था संशय

इससे पहले, राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे आडवाणी और जोशी के अपने स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों के चलते प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है. आडवाणी 96 साल के हैं, जबकि जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे.

आरएसएस प्रमुख भागवत को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया. इस समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश भर से हजारों साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अयोध्या में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version